जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये आगे आयी अत्तुनिया फाउंडेशन
पटना 27 अप्रैल् सामाजिक संगठन अतुनिया फाउडेशन देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिये आगे आयी है। इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोनो वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है।कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है।गरीब तबके के लोगो के बीच राशन की समस्या उत्पन हो गयी है। अतुनिया फाउंडेशन के चेयरमैन प्रशांत प्रताप जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगे हुये है। राजधानी पटना के मंदिरी इलाका में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशांत प्रताप सक्रिय हैं।
प्रशांत प्रताप ने बताया कि पूर्व विधायक (प्र०) श्री रामजी प्रसाद एवम् वार्ड 26 के पूर्व पार्षद मल्लु यादव के सौजन्य से हमलोग पुरे मंदिरी के जरूरतमंद लोगों को भोजन की सामग्री उपलब्ध करा रहें हैं जिससे कोई भी व्यक्ति चाहे वो निम्न वर्ग हो या मध्यम वर्गीय, कोई भूखा ना
रहें। उन्होंने बताया कि भाजन वितरण का सिलसिला एक महीना पूर्व आरम्भ हो चुका था। हम लोग लगातार भोजन के लिए सामग्री पैक कर लोगों के घरों तक पहुँचा रहे हैं वहीं जो व्यक्ति छूट जाते हैं उनके लिए हम अपने आवास पर उन्हें भोजन साम्रगी मुहैय्या करा रहे हैं।हर दिन सुबह अपने पिता रामजी प्रसाद एवम् चाचा मल्लु यादव के साथ मिलकर क़रीब सौ लोगों तक सामग्री का वितरण कर देते हैं। जब तक हम सक्षम हैं किसी मुह्हलावासी को निराश नहीं होने देंगे।