News trending

जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये काम कर रहा है दीदी जी फाउंडेशन

जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये काम कर रहा है दीदी जी फाउंडेशन
जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये काम कर रहा है दीदी जी फाउंडेशन

जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये काम कर रहा है दीदी जी फाउंडेशन


पटना ..स्वंय सेवी संगठन दीदीजी फाउडेशन देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिये आगे आयी है। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका समाज सेविका एवं शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद ने आज फुलवारी शरीफ मजार, खोजा इमली के पास अखबार के सेंटर पर सुबह 4:00 बजे से 6:30 बजे तक अखबार बांटने वाले हाकर्स को 300 मास्क एवं मॉर्निंग वॉक करने वाले आम जनों को 100 मास्क का वितरण किया। नम्रता आनंद का कहना है कि वह लगातार महिलाओं से मास्क बनवा कर जरूरतमंदों, गरीबों, असहायों, स्लम बस्ती के लोगों, दिव्यांगों, और किन्नरों के बीच निशुल्क मास्क के वितरण का कार्य कर रही हैं।


अखबार हौकरों द्वारा प्रतिदिन अपनी जान पर खेलकर इस कोरोना वैश्विक महामारी में घर घर अखबार पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में
इस उद्देश्य से कि अगर अखबार हौकर सुरक्षित रहेंगे तो सारे घरों में रहने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे । इसीलिए अखबार होकर्स को दीदी जी फाउंडेशन के सदस्यों ने हाथ सैनिटाइज कराकर उन्हें मास्क दिए।डॉक्टर नम्रता आनंद ने स्वयंसेवको , नीतू साही , सोनू, जेनब अंजूम, प्रियंका ,कोमल, अंकिता, मनीषा, ललिता देवी आदि को धन्यवाद दिया जिन्होंने पटना के विभिन्न क्षेत्रों मे मास्क, साबुन, राशन, सैनिटाइजर बाटने में मदद कर रहे हैं। दीदी जी फाउंडेशन के राज्य समन्वयक कुंदन कुमार मल्लिक ने कहा कि दीदी जी फाउंडेशन लगातार इसी तरह जरूरतमंदों के बीच पहुंचता रहेगा और कार्य करता रहेगा। दीदी जी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार वर्मा (अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश) ने कहा कि बिना एक रुपया सरकारी मदद के डॉ नम्रता आनंद के नेतृत्व में संस्था काफी सराहनीय कार्य कर रही है। लोगों में यदि काम करने की, गरीबों की सेवा करने की चाह तो रास्ता खुद ब खुद निकल आता है।


फुलवारीशरीफ के कॉटन मिल स्लम बस्ती राष्ट्रीय गंज में 300 गरीब लोगों के बीच डॉ नम्रता आनंद द्वारा निशुल्क मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया।नम्रता स्लम बस्ती के लोगों दिव्यांगों किन्नरों फल बेचने वाले मजदूर वर्ग सब्जी बेचने वाले के बीच जाकर कोविड-19 जागरूकता अभियान भी चला रही हैं लोगों को मास्क पहनना क्यों जरूरी है।आज फुलवारी के कॉटन मिल स्लम बस्ती में जागरूकता अभियान के तहत लोगों को बताया कि दिन भर में चार पांच बार डिटॉल साबुन से हाथ धोने, घर से निकले तो मास्क पहने, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। सोशल डिस्टेंस क्या है और कोविड-19 में उसका क्या महत्व है उसे भी गरीबों को समझाने की कोशिश लगातार दीदी जी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। कॉटन मिल स्लम बस्ती के लोगो बच्चों महिलाओं पुरुषों का हाथ सेनीटाइज करा कर उन्हें मास्क और साबुन दिया गया ।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद श्री भीम पंडित, मिथिलेश जी, नीतू शाही, सोनू कुमार, लालू नगर ट्रस्ट के सेक्रेटरी मोहम्मद परवेज आलम, आगा खान फाउंडेशन की रेहाना प्रवीन , जैनब अंजुम प्रियंका, ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।आगा खान फाउंडेशन की तरफ से 100 साबुन दिए गए।स्लम बस्ती के लोगों को नम्रता आनंद ने बताया की कोरोनावायरस की अभी कोई दवा नहीं बनी है जो भी कोरोनावायरस हुए हैं वह अपनी इम्यूनिटी शरीर की स्वयं रोगों से लड़ने की ताकत से ठीक हुए है। इसलिए हर व्यक्ति को अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए । स्लम के लोगों को नम्रता ने कहा आप योगा करें, व्यायाम करें खेल करें आंवला खाएं हरी सब्जियां दाल गुड शुद्ध तेल गिलोय तुलसी एलोवेरा दूध दही लस्सी घी का सेवन करें। नम्रता ने कहा मैदा से बनी हुई चीजें रिफाइंड, चीनी ,बर्गर पिज़्ज़ा ,जलेबी ,किसी भी प्रकार का जंक फूड ,नान भटूरे ब्रेड बर्गर खाने को मना किया। इस प्रकार जागरूकता अभियान चलाई गई।