Entertainment News

जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो के 5th वर्षगांठ पूरी टीम ने धूमधाम से मनाया

जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो के 5th वर्षगांठ पूरी टीम ने धूमधाम से मनाया
जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो के 5th वर्षगांठ पूरी टीम ने धूमधाम से मनाया

जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो के 5th वर्षगांठ पूरी टीम ने धूमधाम से मनाया

प्रयागराज – भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुकी प्रयागराज की जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो,जिसके पांचवी वर्षगांठ पर , स्टूडियो के म्यूजिक डायरेक्टर श्याम कमल यादव व साथ ही हिमांशु यादव, मंगला तिवारी मृदुल ,ने सर्वप्रथम सरस्वती मां का पूजन करके , फिर केक काटकर पूरी टीम ने वर्षगांठ मनाई | इस मौके पर म्यूजिक डायरेक्टर श्याम कमल यादव,हिमांशु यादव ,सिंगर मंगला तिवारी मृदुल ,उमाशंकर गुप्ता, राजित कुमार, बाबू लाल भौकाली ,प्रोडक्शन हेड अरविन्द यादव , सत्येंद्र सिंह रिंकू ,बृजेश यादव ,मौजूद रहे | इस मौके पर हिमांशु यादव ने जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी कि ऐसे ही आप नए कलाकारों का सपोर्ट करते रहे और उनको आगे बढ़ाएं और स्टूडियो हमेशा तरक्की कर रहे इसका आशीर्वाद दिया |