दर्शको के पसंद बने जय सिंह,छः फिल्मों से कर रहे भोजपुरी पर्दे पर वापसी
भोजपुरी सिनेमा जगत के जानेमाने खलनायक जय सिंह इन दिनों बड़े बैनर्स साथ साथ दर्शकों के पसंद बन चुके है , बड़े बैनर्स से बनने वाली हर फिल्मो के लिस्ट में उनका नाम दिखता है वो अपनी छः फिल्मों से भोजपुरी पर्दे पर फिर से बापसी कर रहे है।इस फ़िल्म के जरिये वो भोजपुरिया दर्शकों के दिलो पर राज करने को तैयार है।
हाल में ही उन्होंने फिल्म “क्रेक फाईटर” की शूटिंग राँची में पूरी की,जिसमे वो दमदार किरदार निभाते दिखेंगें।हालांकि की उनकी छः और फिल्में रिलीज को तैयार जिसमें निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की “जीत”शेर सिंह,राजा ,मेरी जान तिरंगा है ,मैंने उनको सजन चुन लिया शपथ “शामिल है।बाते चले इन सभी फिल्मो में अलग अलग किरदार निभाते दिखेंगें।
भोजपुरी फ़िल्म विशेषज्ञ उनके लेकर बता रहे हैं,की वो भोजीबुड के एक ऐसे आर्टिस्ट है जिनके रग रग में अभिनय बसा हुआ हैं।जो अपनी हर किरदार को बड़ी ही बारीकी पूर्वक निभाते है।बरहाल उन्होंने हाल में एक और बड़े बैनर्स की फ़िल्म साईन किया जिसका नाम अभी गुप्त है।जिसमे वो अपने जीवन के सबसे अहम क़िरदार निभाते दिखेंगे।
गौरतलब की पिछले वर्ष उन्होंने “वांटेड”फ़िल्म किये थे।उसमें उनके अभिनय को जबरदस्त सराहना मिली थी दर्शको बीच जमकर तारीफ किया गया था।वो फ़िल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही।
… [Trackback]
[…] Read More here on that Topic: bhojpurimedia.net/jay-singh/ […]
… [Trackback]
[…] Info to that Topic: bhojpurimedia.net/jay-singh/ […]