अरुण तिवारी की हैट्रिक ‘जेकर नाथ भोलेनाथ ऊ अनाथ कइसे होई’ जेकर नाथ भोलेनाथ ऊ अनाथ कइसे होई’ का मुहूर्त धूमधाम से संपन्न
श्री गणेशा प्रोडक्शन्स के बैनर तले निर्मित की जा रही धर्मराज शुक्ला प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘जेकर नाथ भोलेनाथ ऊ अनाथ कइसे होई’ का भव्य मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से किया गया। फिल्म निर्माता अरुण तिवारी हैं। निर्देशक धनंजय प्रताप सिंह हैं, जिन्होंने इसके पहले इसी प्रोडक्शन की फिल्म फिल्म जमाई राजा का कुशल निर्देशन किया है।
सह-निर्माता संजीता रॉय, आकाश गुप्ता हैं। लेखक राजेश पाण्डेय, संगीतकार छोटे बाबा, छायांकन डी के शर्मा, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ श्रवण कुमार का है। प्रोडक्शन मैनेजर अन्नू भाई व आनन्द चौबे हैं। फिल्म के कलाकारों की बात की जाय तो काजल यादव, संजीता रॉय, जे० नीलम, अनिता सहगल, माया यादव, सोनू पांडेय, ललित भंडारी, अवनीश तिवारी, आनंद चौबे, अरुण तिवारी आदि हैं, बाकि अन्य कलाकरों का खुलासा फिल्म की शूटिंग के दौरान किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान इस फ़िल्म के निर्माता व निर्देशक द्वय ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारी फ़िल्म नाम के मुताबिक पूर्ण रूप से पारिवारिक तथा साफ सुथरी फ़िल्म है। गीत-संगीत सुनने योग्य हैं। फिल्म की मुख्य नायिका काजल यादव ने कहा कि यह बहुत अच्छी फिल्म है, इसी प्रोडक्शन की फिल्म जमाई राजा के बाद एक और फिल्म करने जा रही हूँ।
मैं बहुत उत्साहित हूँ। खल-अभिनेता संजय पाण्डेय ने कहा कि मुझे इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्सुकता है। इस दौरान फ़िल्म के अन्य कलाकारों ने भी में अपने-अपने उद्द्गार व्यक्त किये। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म जगत के तमाम चर्चित लोग उपस्थित रहे। फ़िल्म जेकर नाथ भोलेनाथ ऊ अनाथ कइसे होई’ की शूटिंग 4 मार्च से वाराणसी एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में शुरू की जायेगी।
विदित हो कि इस प्रोडक्शन की पिछली भोजपुरी फ़िल्म ‘ये मोहब्बतें’ के बाद दूसरी भोजपुरी फिल्म ‘जमाई राजा’ रिलीज के कगार पर है और यह तीसरी फिल्म की शुरुआत की गई है। फिल्म के निर्माता अरुण तिवारी की बात की जाय तो उन्होंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भोजपुरी फिल्म ये मोहब्बतें से फिल्म जगत में पदार्पण किया, उसके बाद से वे लगातार फिल्म निर्माण में सक्रीय हैं। जहाँ ये मोहब्बतें सफल प्रदर्शित रही है, वहीं उनकी दूसरी फिल्म जमाई राजा रिलीज को तैयार है और यह तीसरी फिल्म का भव्य पैमाने पर आगाज किया गया है।
Add Comment