News

जेनिथ कार्मस कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 जेनिथ कार्मस कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण पटना 07 जुलाई जेनिथ कार्मस कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण कर दिया गया है। बिहार के प्रतिष्ठित जेनिथ कर्मस एकेडमी में जेनिथ कार्मस कप अंडर-14क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण कर दिया गया है। जेनिथ कामर्स एकेदमी […]

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18

जेनिथ कार्मस कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण

पटना 07 जुलाई जेनिथ कार्मस कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण कर दिया गया है।

बिहार के प्रतिष्ठित जेनिथ कर्मस एकेडमी में जेनिथ कार्मस कप अंडर-14क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण कर दिया गया है। जेनिथ कामर्स एकेदमी के प्रमुख और आयोजनकर्ता सुनील कुमार सिंह ने यहां बताया कि  अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 08 जुलाई को पटना के पटेल नगर अवस्थित ऊर्जा स्टेडियम में खेला जाएगा।

FAMOUS YOURSELF IN SOCIAL MEDIA


सुनील कुमार सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट का मकसद युवाओं को बेहतर मंच उपलब्ध कराने के लिये किया गया है। यह टूर्नामेंट पटना डोमेस्टिक क्रिकेट ऐसोशियेशन से मान्यता प्राप्त है और इसके सचिव अरूण कुमार सिंह की निगरानी में आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि वह आगे भी खेल को प्रोत्साहित करने के लिये इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करते रहेंगे।

इस अवसर पर मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइल्ड टूरिज्म श्रीमती ममता राय , डॉक्टर विक्रम सिंह, डॉ अश्वनी सिंह ,प्रेम कुमार , चिरंतन कुमार ,प्रख्यात गायक कुमार संभव ,अभिषेक कुमार मिश्रा ,मो शमशुदीन ,अनूप नारायण सिंह ,विनोद राज गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कुमार संभव और अभिषेक मिश्रा ने अपने सुमधुर आवाज में कर्णप्रिय गीत गाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अतिथियों को मोंमेंटो देकर सम्मानित किया गया।