News

झारखंड की धरती पर बेटी का करियर शुरू होना करता है गौरवान्वित : रवि किशन

भारतीय फिल्‍म जगत के दो बड़े स्‍टार किड को ब्रेक देने वाली निर्माता नितिन मोहन की हिंदी फिल्‍म ‘सब कुशल मंगल’ का मुहूर्त आज रांची के पास टाटीसिलवे में संपन्‍न हो गया। मुहूर्त में प्रेम रोग फेम अभिनेत्री पद्मिनी कोल्‍हापुरे, मेगा सटार रवि किशन, निर्माता नितिन मोहन व प्राची मनमोहन, अभिनेता प्रियांक शर्मा, अभिनेत्री रीवा किशन, अक्षय खन्ना और टुन्नू शर्मा शामिल […]

भारतीय फिल्‍म जगत के दो बड़े स्‍टार किड को ब्रेक देने वाली निर्माता नितिन मोहन की हिंदी फिल्‍म ‘सब कुशल मंगल’ का मुहूर्त आज रांची के पास टाटीसिलवे में संपन्‍न हो गया। मुहूर्त में प्रेम रोग फेम अभिनेत्री पद्मिनी कोल्‍हापुरे, मेगा सटार रवि किशन, निर्माता नितिन मोहन व प्राची मनमोहन, अभिनेता प्रियांक शर्मा, अभिनेत्री रीवा किशन, अक्षय खन्ना और टुन्नू शर्मा शामिल हुए। यह पद्मिनी कोल्‍हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और रवि किशन की बेटी रीवा किशन की डेब्‍यू फिल्‍म है, जो पकड़ौवा विवाह की कहानी पर बेस्‍ड है। इस फिल्‍म की शूटिंग झारखंड में संभवत: अप्रैल तक होनी है। फिल्‍म में सतीश कौशिक भी नजर आयेंगे। यह झारखंड में बनने वाली सबसे महंगी फिल्‍म होगी। ये जानकारी नितिन मनमोहन ने दी। फिल्‍म का निर्माण वन अप इंटरटेंमेंट के बैनर तले किया जा रहा है।

वहीं, मेगा स्‍टार रवि किशन ने अपनी बेटी रीवा की डेब्‍यू फिल्‍म ‘सब कुशल मंगल’ के मुहूर्त के मौके पर खुशी जाहिर की और कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी बेटी का करियर झारखंड की धरती से शुरू हो रहा है। यह झारखंड के लिए भी अच्‍छा है। इससे यहां पैसा और रोजगार आयेगा। पर्यटन बढ़ेगा। ये बातें मैंने सीएम रघुवर दास को भी बताईं थी। मैं यहां फिल्‍म नीति से जुडा हूं, तो मेरी कोशिश रहती है कि यहां ज्‍यादा से ज्‍यादा शूटिंग हो। जहां तक मेरी बेटी की बात है, तो एक पिता के नाते मुझे रीवा पर फक्र है। वे महान अभिनेता नसीरउद्दीन शाह के साथ ट्रेनिंग करने के बाद अमेरिका के ऐक्टिंग कॉर्प इंस्टीट्यूट से डेढ़ साल तक अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया है। वह अच्‍छी डांसर और कलाकार है। बांकी सब महादेव की कृपा है। वहीं, रीवा ने भी खूब मेहनत करने की बात कही और सच के साथ चलने की पिता की सीख को साथ लेकर चलने की बात कही।  

वहीं, प्रेम रोग फेम अभिनेत्री पद्मिनी कोल्‍हापुरे ने कहा कि यह फिल्‍म मेरे लिए इंपॉर्टेंट है, क्‍योंकि यह मेरे बेटे प्रियांक की पहली फिल्‍म है। यह फिल्‍म रांची के लिए वरदान साबित होगा और इससे जुड़े सभी कलाकारों को फेमस कर देगा। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍मों में आना प्रियांक की अपनी च्‍वॉइस थी। स्‍कूल में उसने ड्रामेटिक्‍स खूब किया। फिर लीज ट्रासबर्ग, न्‍यूयार्क में एक्टिंग की पढ़ाई की और सलीम आरिफ व नादरा बब्‍बर की क्‍लास की। वह अच्‍छे स्क्रिप्‍ट की तलाश में था। कुछ लोगों ने कहा कि क्‍योंकि मेरे पति प्रोड्यूसर हैं, तो वे ही उसे लांच करेंगे। लेकिन यह प्रियांक को पसंद नहीं था।

About the author

martin

4 Comments

Click here to post a comment