News

SRK MUSIC ने रिलीज़ किया बहुप्रतीक्ष्रित भोजपुरी फिल्‍म ” कहानी काशी की “का ट्रेलर

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18  SRK MUSIC ने रिलीज़ किया बहुप्रतीक्ष्रित भोजपुरी फिल्‍म ” कहानी काशी की “का ट्रेलर सुबी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म कहानी काशी की का ट्रेलर यूट्यूब पे रीलीज़ कर दिया गया है , इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रहे है , भोजपुरी फिल्म जगत के […]

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18

 SRK MUSIC ने रिलीज़ किया बहुप्रतीक्ष्रित भोजपुरी फिल्‍म ” कहानी काशी की “का ट्रेलर

सुबी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म कहानी काशी की का ट्रेलर यूट्यूब पे रीलीज़ कर दिया गया है , इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रहे है , भोजपुरी फिल्म जगत के चॉकलेटी हीरो कहे जाने वाले आनंद देव मिश्रा और कोयल बनर्जी जो ट्रेलर में भी दिखाई दे रहा है। फिल्‍म काफी एंटरटेमेंट होने वाली है, ये हम नहीं फिल्‍म के ट्रेलर कह रहे हैं .इस फिल्‍म को लेकर आनंद देव मिश्रा काफी उत्‍साहित हैं और कहते हैं फिल्‍म ” कहानी काशी की ” सस्पेंस थ्रिलर के साथ – साथ एक्शन, ड्रामा ,कॉमेडी , रोमैन्स और फुल टू धमाल वाली फिल्‍म है।

बता दें कि फिल्‍म निर्मात्री बिनीता कुमारी कुशवाहा और निर्देशक राजेश सिन्हा है ,उन्‍होंने कहा कि हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि हम ऐसी फिल्‍म बनायें, जिसे देख लोगों को लगे कि उनका समय व्‍यर्थ नहीं हुआ। वे जिस मनोरंजन की तलाश में आये थे, फिल्‍म में उन्‍हें पूरा मिला। कुछ यही सोच के साथ और भोजपुरी सिनेमा के विस्‍तार के संकल्‍प को लेकर हमने ‘कहानी काशी की ’ बनाई है। उम्‍मीद है दर्शकों को खूब पसंद आयेगी।

 

‘फिल्म के सारे गाने कर्णप्रिये है जो की लोगो को बेहद पसंद आयेगा फिल्म को संगीत से संगीतकार निर्मल अगस्त्या ,विनोद दा , और प्रितेश पांडेय ने सजाया है जबकि फिल्म के गाने को अपने मधुर आवाज से गायिका इन्दु सोनाली ,खुशबू जैन ,ममता राउत, गायक मोहन राठौर ,राकेश मिश्रा ,सत्यम प्रकाश ,और शानू सईद ने सजाया है . फिल्म के सभी गीत बहुत ही कर्णप्रिय बनाये हैं, जो संगीतप्रेमियों को खूबपसंद आने वाला है। फिल्म के गीत गुडू तिवारी ने लिखे है , D O P शिवा चौधरी है .

मुख्य कलाकार आनंददेव मिश्रा , कोयल बनर्जी सुनील बिहारी ,मिथलेश सुमन ,सुभाष कुमार , अनुष्का वर्मा ,अशोक अखोरी आदि मुख्य भूमिका में है .

 

Kahani Kashi Ki | Bhojpuri Movie | Official Trailer

 

Bhojpuri Media
Contact for Advertisement

Mo.+918084346817

+919430858218

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/

Twitter :- http://@bhojpurimedia62

Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730

You Tube https://www.youtube.com/bhojpurimediadotnet

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

2 Comments

Click here to post a comment