करन वर्मा स्टारर भोजपुरी फ़िल्म बस गईलु तू दिलों जान में बहुत जल्द होगी रिलीज।
मुम्बई : गायक व नायक करण वर्मा अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म बस गईलु तू दिलो जान में बहुत जल्द रिलीज की जाएगी।गोण्डा फिल्म विलेज के बैनर तले निर्मित व यशी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत यह भोजपुरी फ़िल्म पूर्ण रूप से मनोरंजक व पारिवारिक हैं।जिसमें भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के कई चर्चित व लोकप्रिय कलाकार भी करण वर्मा संग दर्शकों को मनोरंजित करेंगे।जैसा कि करण वर्मा ने बताया कि इस फ़िल्म में उनका किरदार बहुत ही अलग व खास हैं।इसमें दर्शकों को रोमांस कॉमेडी एक्शन ड्रामा पूर्ण मनोरंजन मिलेगा।
इस फ़िल्म की निर्मात्री अलीशा रावत,सह निर्मात्री बिंद्रा देवी,निर्देशक साहिल खान,संगीतकार दामोदर राव,विशेष सहयोगी प्रमोद कुमार वर्मा,अजय जायसवाल, बृजेश सिंघानिया,विक्की सिंह,गायक गायिका आलोक कुमार,मोहन राठौर,प्रियंका सिंह,इंदु सोनाली,ममता राउत,पामेला जैन हैं।जबकि,कलाकारों में करण वर्मा,संजय वर्मा,अयाज खान,उमेश सिंह,अलीशा रावत,निशा पांडेय,आरोही सिंह,कासिम खान,मनीष सोनकर,शहजाद सागर,अमंजय,आइटम गर्ल ज्योति मिश्रा,पूजा सिंह,रानी ने अभिनय किया हैं।
Add Comment