खेल जगत को बढ़ावा देगी मंतोष कुमार की फ़िल्म ऐलान
———————————————————
कई फिल्मों में अपनी कलाकारी से अपनी एक अलग पहचान बना चुके अभिनेता एक्शन कुमार मंतोष इन दिनों अपनी फिल्म ऐलान की शूटिंग में ब्यस्त है।
मंतोष कुमार ने फ़िल्म की स्ट्रोरी के बारे में तो नही बताया लेकिन इतना बताया की ये फ़िल्म सामाजिक और साफ सुथरी फ़िल्म है जो खेल जगत को बढ़ावा देगी जिससे समाज मे खेल के प्रति लोगो में और जागरूकता आयेगी और उन्होंने कहा कि साल में मैं बहुत कम फिल्मे करता हूँ लेकिन जितनी भी फिल्मे करता हूँ वो साफ सुथरी फिल्मे होती है कही न कही वो समाज से जुड़ी होती है।
बता दे एक्शन कुमार मंतोष 6 महीने सोशल मीडिया और लोगो से दूर रह कर अपने आपको प्रिपेयर कर रहे थे इस किरदार के लिए क्योंकि इस फ़िल्म में इनका किरदार बिल्कुल अलग है जो काफी चैलेजिंग लगा। बाकी बात फ़िल्म की मेकिंग की करे तो मेकिंग बहुत ही हाई और उत्तर प्रदेश की कई महंगी लोकेशन्स पर हो रही है।फ़िल्म में एक्शन कुमार मंतोष के अलावा जितने भी कलाकार है वो सभी भोजपुरी फ़िल्म जगत के महारथी है।
फ़िल्म का निर्माण दिव्या मूवीज टोन के बैनर तले बन रही है जिसके निर्माता मनोज चतुर्वेदी और निर्देशक आमिर सिद्दकी है।फ़िल्म का छायांकन कर रहे है विकाश पाण्डेय।
फ़िल्म में मुख्य भूमिका में एक्शन कुमार मंतोष,सपना सिंह ,सुशील सिंह,समर्थ चतुर्वेदी,जे नीलम,सी पी भट्ट,मुस्तकीम आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।
… [Trackback]
[…] Find More Info here to that Topic: bhojpurimedia.net/khel-jagat-ko-badhawa-degi-mantosh-kumar-ki-film-elaan/ […]
… [Trackback]
[…] There you will find 69292 more Info to that Topic: bhojpurimedia.net/khel-jagat-ko-badhawa-degi-mantosh-kumar-ki-film-elaan/ […]
… [Trackback]
[…] Find More on that Topic: bhojpurimedia.net/khel-jagat-ko-badhawa-degi-mantosh-kumar-ki-film-elaan/ […]