Entertainment News

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव और मेघाश्री की भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 का नया गाना ‘मक्खन लगाई की ढक्कन लगाई’

#Video | Makkhan Lagai Ki Dhakkan Lagai | #Khesari Lal Yadav #Megha Shree #Shilpi Raj #Sangharsh 2
#Video | Makkhan Lagai Ki Dhakkan Lagai | #Khesari Lal Yadav #Megha Shree #Shilpi Raj #Sangharsh 2

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव और मेघाश्री की भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 का नया गाना ‘मक्खन लगाई की ढक्कन लगाई’

निर्माता रत्नाकर कुमार और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 इस महीने की 25 तारीख यानि कि 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। और भोजपुरिया फैंस इस फिल्म का काफी दिनों से इंतजार भी कर रहे है। भोजपुरी दर्शकों के उत्साह को बढ़ाते हुए निर्माता रत्नाकर कुमार ने फिल्म से एक नया गाना अपने चैनल वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से आज छोड़ा है। जिसके बोल है ‘मक्खन लगाई की ढक्कन लगाई’। गाने को खुद खेसारी लाल यादव और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने मिलकर गया है।
खेसारी लाल यादव ‘मक्खन लगाई की ढक्कन लगाई’ भोजपुरी सॉन्ग में मेघाश्री के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने के वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांटिक सीन्स दिखाया गया है। गाने के वीडियो में मेघाश्री पीली और हल्के हरे रंग की साड़ी में बेहद हॉट नजर आ रही हैं। वही बीच बीच मे मेघाश्री ने वेस्टर्न आउटफिट भी पहने के दर्शकों पर बिजली गिराई है। मेघाश्री की अदाओं पर खेसारी भी फिदा नजर आ रहे हैं।

वही खेसारी रोमांटिक अंदाज में कहते हैं कि ‘धनि लागल बा भुखवा ई प्यार के, तनि खाये द भतवा भतार के… हमहू बानी ताजा अउर तू हूँ होजा ताजा जी…’ तो इस पर मेघाश्री जवाब देते हुए कहती हैं कि ‘मक्खन लगाई कि ढक्कन लगाई, बताई ए राजा जी…।
गाने को बैंकॉक के पटाया शहर की कई खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है। जिसमें कभी खेसारी और मेघा रिसोर्ट में नाचते गाते नजर आ रहे हैं तो कभी छत या फिर कार म्यूज़ियम में दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को खेसारी लाल याद और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गया है, वही इसका लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है।

लिंकः https://youtu.be/wm918SmIL_8

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है। जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी अहम रोल अदा करती हुई दिखाई दे रही है। संघर्ष 2 में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे विलेनों से दो दो हाथ करते नजर आएंगे। फिल्म में अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है।

फिल्म का लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, राइटर वीरू ठाकुर, स्पेशल थैंक्स डी सिंह( बैंकाक), डीओपी आरऑयर प्रिंस, बिजनस हेड इमरोज़ अख्तर, एडिटर एस राय,एक्शन दिलीप यादव, एस मलेश एंड नियोंग(बैंकाक), बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री एंड एमके गुप्ता, आर्ट अंजनी तिवारी, स्पेशल थैंक विनोद यादव, पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर बादशाह खान, पीआरओ ब्रजेश मेहर, रंजन सिन्हा, रामचंद्र यादव, मार्केटिंग विजय यादव, स्टिल फ़ोटो पंकज सिंह,एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसत, महेश उपाध्याय, अखिलेश राय, लाइन प्रोड्यूसर(बैंकॉक) कुलबीर भाटिया है।


Our Latest E-Magazine

Sponsered By