BHOJPURI MEDIA.
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
जेनिथ कामर्स एकेडमी में किशोर का जन्मदिन मनाया गया
पटना 05 अगस्त आवाज की दुनिया के बेताज बादशाह किशोर कुमार का 89 वां जन्मदिन जेनिथ कामर्स एकेडमी में धूमधाम के साथ मनाया गया।
किशोर कुमार का 89 वां जन्मदिन राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित जेनिथ कॉमर्स एकेडमी में मनाया गया। जेनिथ कामर्स एकेडमी में किशोर कुमार के जन्मदिन के अवसर पर किशोर कुमार नाइटस का आयोजन किया गया। जेनिथ कामर्स एकेडमी के संस्थापक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लाखो लोगों की तरह वह भी किशोर कुमार की जादुई आवाज के फैन हैं। जेनिथ कामर्स एकेडमी
में हर साल किशोर कुमार की जयंती मनायी जाती है। इस बार की जयंती में खास बात यह रही है कि किशोर कुमार के गाये गानो को एकेडमी के छात्राओं ने परफार्म किया और संभवत : देश भर में इस तरह की बात पहले नही की गयी होगी।
कार्यक्रम की शुरूआत जाने माने पार्श्वगायक कुमार संभव ने किशोर कुमार के गाये गाने मेरे नैना सावन भादो से की जिसका लोगो ने जमकर लुत्फ उठाया। कुमार संभव ने इसके बाद सारा जमाना हसीनों का दीवाना , मेरे सपनो की रानी , रफ्ता रफ्ता मेरी आंख जिससे लड़ी है समेत कई गानो के जरिये श्रोताओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुमार संभव ने बताया कि वह किशोर कुमार के बहुत बड़े फैन हैं और उनके गानों को सुनते हुये ही बड़े हैं। उन्होंने बताया कि किशोर कुमार का जन्मदिन 04 अगस्त उनके लिये एक मायने में और भी अहम है क्योंकि इसी दिन उनके बेटे का भी जन्म हुआ था।
कार्यक्रम के दौरान जाने माने पार्श्वगायक जय सिंह बालम ने भी किशोर कुमार के गाये गानो के जरिये समां बांध दिया । जय सिंह ने जीवन के दिन छोटे सही , चला जाता हूँ किसी की धुन में , तेरे चेहरे में वो जादू है और नखरे वाली जैसे गानों के जरिये लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान उभरती हुयी गायिका श्रेया सिन्हा ने कुमार संभव के साथ वादा करो कि तुम गाकर समां बांध दिया। इस बीच कोमल सिंह ने सारा जमाना हसीनों का दीवाना पर जबरदस्त डांस परफामेंस देकर सभी को अपना दीवाना बनाया। इसके साथ ही रितु ने मेरे महबूब कयामत होगी और मीनल ने एकअजनबी हसीना से गाने के जरिये श्रोताओं का दिल जीत लिया । इन सबके साथ ही सीदक ,शहबा नसीम ,अर्पिता सिंह ने भी पार्श्वगायन किया जबकि अमिशा सिंह और डेजी हंसदा ने डांस की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर अभिषेक मिश्रा , प्रेम कुमार ,उज्जवल कुमार और विनोद राज गुप्ता को बतौर मुख्य अतिथी आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के अंत में किशोर कुमार का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।इस दौरान कुमार संभव और जय सिंह ने चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना के जरिये श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद कार्यक्रम में परफार्म करने वाली सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
Add Comment