News

किसने दिया खेसारी लाल के मैनेजर सोनू पांडेय को दिया पल्सर बाइक

किसने दिया खेसारी लाल के मैनेजर सोनू पांडेय को दिया पल्सर बाइक —————————————————————————–भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के मैनेजर सोनू पांडेय को उन के शादी के मौके पर लोटस म्यूजिक के मालिक डॉक्टर अरविन्द आनंद ने अपनी कंपनी के तरफ से बनियापुर ,छपरा (बिहार) के आम जनता के बीच खेसारी लाल के स्टेज पर पल्सर […]

किसने दिया खेसारी लाल के मैनेजर सोनू पांडेय को दिया पल्सर बाइक 
—————————————————————————–
भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के मैनेजर सोनू पांडेय को उन के शादी के मौके पर लोटस म्यूजिक के मालिक डॉक्टर अरविन्द आनंद ने अपनी कंपनी के तरफ से बनियापुर ,छपरा (बिहार) के आम जनता के बीच खेसारी लाल के स्टेज पर पल्सर बाइक गिफ्ट किया !

आप को बता दे की खेसारी लाल यादव – काजल राघवानी अभिनीत निर्माता डॉक्टर अरविन्द आनंद की भोजपुरी फिल्म दुल्हिन गंगा पार के इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म है जो सुपर डुपर हिट थी इस फिल्म में खेसारी लाल की अपनी बेटी कृति ने भी अभिनय किया है जो उन की पहली फिल्म है !

एक सवाल के जवाब में डॉक्टर अरविन्द आनंद ने बताया की उन के और खेसारी लाल के बीच हुई खटास को कुछ ज्यादा ही तूल पकड़ा दिया गया था ! उन्होंने कहा की खेसारी लाल भाई थे और रहेंगे हमेसा भले ही क्यों न आपस में वैचारिक मतभेद हो ! जल्ह ही खेसारी लाल को लेकर मै फिल्म का मुहूर्त करने वाला हु जिस में भोजपुरी फिल्म जगत के सभी बड़े कलाकार नजर आएंगे !

About the author

martin

5 Comments

Click here to post a comment