News

“क्रेक फाईटर” में दिखेगा पवन सिंह और संचिता बनर्जी की हिट जोड़ी,सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन से सज रही है फ़िल्म

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता पवन सिंह और खूबसूरत अदाकारी संचिता बनर्जी की हिट कैमेस्ट्री भोजपुरी पर्दे पर पहली बार देखने को मिलेगा उपेंद्र सिंह फ़िल्म फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म”क्रेक फाईटर “में।इस फ़िल्म के बतौर निर्माता उपेंद्र सिंह है जबकि निर्देशन का कमान थामा है मल्टी टैलेंटेड निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने।जिन्होंने […]

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता पवन सिंह और खूबसूरत अदाकारी संचिता बनर्जी की हिट कैमेस्ट्री भोजपुरी पर्दे पर पहली बार देखने को मिलेगा उपेंद्र सिंह फ़िल्म फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म”क्रेक फाईटर “में।इस फ़िल्म के बतौर निर्माता उपेंद्र सिंह है जबकि निर्देशन का कमान थामा है मल्टी टैलेंटेड निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने।जिन्होंने पवन सिंह के साथ अबतक कई बड़ी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है।फ़िल्म एस्पेसलिस्ट का मानना है की पवन और सुजीत एक दूसरे  लिए  हमेशा लक्की साबित होते है उनकी हर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही है।उम्मीद जताई जा रही है कि ये फ़िल्म भी कमाई के मामले में सभी फिल्मों से आगे होगी।फ़िल्म में पवन सिंह के लिए स्पेशल लुक भी तैयार किया गया है जो उनकी आई हुई तमाम फिल्मों से भिन्न है ।वही अभिनेत्री संचिता बनर्जी भी नई अवतार में दिखेंगी।सबसे खास फ़िल्म के लिए यह कि बॉलीवुड के टॉप भिलेन प्रदीप रावत को फ़िल्म का हिस्सा बनाया गया है ।फिलहाल फ़िल्म की शूटिंग झारखण्ड की राजधानी राँची में जोड़ो से चल रही है।वीरू ठाकुर लिखित फ़िल्म के मुख्य भूमिका पवन सिंह,संचिता बनर्जी,धामा वर्मा,ब्रजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह,अभिषेक पांडेय गोलू व प्रदीप रावत ।हालांकि की फ़िल्म   के संगीतकार छोटे बाबा,संकलन दीपक जऊल,डीओपी महेश वेंकट,सहायक निर्देशक अर्जुन सिंह,निर्माण नियंत्रक अरशद शेख,कार्यकारी निर्माता लोकेश मिश्रा व प्रचारक सोनू निगम है।

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment