BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 भोजपुरी फिल्म समाज का आईना होता है कुलदीप कुमार छोटे पर्दे पर अक्सर अलग अलग किरदार में नज़र आने वाले अभिनेता कुलदीप कुमार इन दिनों अपनी आने वाली बहुचर्चित फिल्म बेटा होखे त अईसन को लेकर काफी ब्यस्त है।इसकी खास बजह है भी है।दरसल वह इस फिल्म के बतौर अभिनेता […]
भोजपुरी फिल्म समाज का आईना होता है कुलदीप कुमारछोटे पर्दे पर अक्सर अलग अलग किरदार में नज़र आने वाले अभिनेता कुलदीप कुमार इन दिनों अपनी आने वाली बहुचर्चित फिल्म बेटा होखे त अईसन को लेकर काफी ब्यस्त है।इसकी खास बजह है भी है।दरसल वह इस फिल्म के बतौर अभिनेता है और इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत किया है।
“बेटा होखे त अईसन “अब रिलीज को तैयार है।इसके ट्रेलर को दर्शको की खूब वाहवाही मिल रहीं है।मिडिल क्लास फैमली से तालुकात रखने वाले अभिनेता कुलदीप कुमार बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले निवासी है।उनके परिवार में कई भी ब्यक्ति फिल्म लाईन में दूर दूर तक नही है लेकिन बचपन से अभिनेता बनने का शौक कुलदीप को था उन्होंने स्तनातक की पढाई पूरी कर फ़िल्मी कैरियर शुरूवात करने के लिए वे मुम्बई जैसा महानगर आये और लम्बे समय तक संघर्ष करने के अपना मुकाम हासिल किया।
यह इनकी पहली भोजपुरी फिल्म है बताते चले की कुलदीप छोटे पर्दे की कई नामचिन्ह सीरियल का हिस्सा बन चुके है ।वह अपनी इस फिल्म से भोजपुरी फिल्मों में भव्य पारिवारिक और साफ सुथरी फिल्मो का एक नया ट्रेड शुरू करना चाहते है।आमतौर पर ऐसा मौहल राजश्री प्रोडक्शन की हिंदी फिल्मों में देखा जाता है।इस फिल्म को निर्माता रविन्द्र कुमार रवि और निर्देशक चंद्रमा चंद्राही है ।इस फिल्म से भोजपुरी फिल्म जगत को नया मोड़ मिलेगी।