Entertainment Latest News

कुणाल तिवारी की फिल्‍म ‘एक विवाह ऐसा भी’ की शूटिंग स्टार्ट 

कुणाल तिवारी की फिल्‍म 'एक विवाह ऐसा भी' की शूटिंग स्टार्ट 
कुणाल तिवारी की फिल्‍म 'एक विवाह ऐसा भी' की शूटिंग स्टार्ट 

कुणाल तिवारी की फिल्‍म ‘एक विवाह ऐसा भी’ की शूटिंग स्टार्ट 
———————————————————————

अभिनेता सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर स्‍टार हिंदी फिल्‍म ‘एक विवाह ऐसा भी’ शायद आपको याद न हो, लेकिन जल्‍द ही भोजपुरी में इसी टायटल में एक फिल्‍म आने वाली है जिस की शूटिंग आज कल पनवेल में चल रही है ! इस फिल्‍म को लेकर चर्चे अभी से शुरू हो गए हैं। फिल्‍म में अभिनेता कुणाल तिवारी की धमाकेदार इंट्री होने वाली है।फिल्‍म के निर्माता अशोक शुक्‍ला हैं और निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी हैं। आपको बता दें कि फिल्म ‘एक विवाह ऐसा भी’ का संगीतकार दामोदर राव और मुन्‍ना दुबे ने त्यार किया है।

 

वहीं, विवान इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली फिल्‍म ‘एक विवाह ऐसा भी’ को लेकर कुणाल तिवारी बेहद खुश और एक्‍साइटेड हैं। वे इस फिल्‍म को अपने दिल के करीब बताते हैं। हालांकि वे फिल्‍म की कहानी के बारे में बात करने से बचते ही नजर आ रहे हैं। लेकिन इशारों ही इशारों में बता दिया है कि फिल्‍म वैवाहिक थीम पर आधारित एक सामाजिक फिल्‍म ही है। इसमें कुणाल तिवारी की भूमिका बेहद अहम होने वाली है। यही वजह है कि कुणाल अभी से ही फिल्‍म की तैयारियों में लग गए हैं। फिल्म के स्टारकास्ट है कुणाल तिवारी ,काजल यादव ,जइतोश कुमार ,अपूर्व मिश्रा ,उमाकांत राय ,विनोद मिश्रा ,दिलीप सिन्हा आदि है !