ऑनलाइन किड्स फोटो कॉन्टेस्ट में लाडो बानी पटेल ने बिखेरा जलवा किया बिहार का नाम रौशन
पटना 02 मई राजधानी पटना की बेटी और किड मॉडल लाडो बानी पटेल ने इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स ऑनलाइन किड्स फोटो कॉन्टेस्ट में बिहार का नाम रौशन कर दिया है। जयपुर में ए इन्फिनिटी टेकओवर्स द्वारा इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स ऑनलाइन किड्स फोटो कॉन्टेस्ट की शुरुआत एक मार्च को की गई थी।
समें 5 देशों से 100 शहरों के 8000 से अधिक बच्चोँ ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से तकरीबन 2400 बच्चों का सेलेक्शन किया गया। पटना की बेटी और Ilfh -4 पटना की ब्रांड फेस लाडो बानी पटेल ने इस कॉन्टेस्ट में बिहार का नाम रौशन करते हुये तीसरा स्थाना प्राप्त कर लिया है। लाडो बानी पटेल ऑल ओवर इंडिया रैंकिग में पांचवे नंबर पर रही।इस कॉन्टेस्ट में सौम्या सोमी पहले और दूसरे नंबर पर नश्वा अमीना रही। लाडो बानी पटेल इस सफलता पर उनकी मां और मेंटोर रागिनी पटेल बेहद खुश है। इस फोटो कॉन्टेस्ट एवं इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स के फाउंडर डायरेक्टर अनूप चौधरी ने बताया कि इस कांटेस्ट को हमारी उम्मीद से ज्यादा प्यार एवं सपोर्ट मिला है।
सभी बच्चे एवं उनके माता पिता इस एक्टिविटी से जुड़कर काफी खुश नजर आए। इस कॉन्टेस्ट के माध्यम से कोरोना एवं लॉक डाउन जैसी निराशाजनक स्तिथि में बच्चों के टैलेन्ट को ग्रूम करने और क्रिएटिव चीजों में एंगेज रखने का सफल प्रयास किया गया है।इस कॉन्टेस्ट की वोटिंग लाइन्स 29 अप्रैल तक खुली हुई थीं, सबसे ज्यादा पोस्ट रीच एवं लाइक्स की रैंकिंग के आधार पर बच्चों को को विजेता घोषित किया किया गया है। अनूप चौधरी ने बताया कि इस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने वाले विनर किड्स को पाँच लाख तक के गिफ्ट हैंपर्स एवं टॉप 10 में सेलेक्ट हुए किड्स को पीपल चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कुछ सेलेक्टिव किड्स को आने वाले फैशन शो में पार्टिसिपेट करने का मौका दिया जाएगा।
… [Trackback]
[…] Find More on to that Topic: bhojpurimedia.net/lado-bani-patel/ […]
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: bhojpurimedia.net/lado-bani-patel/ […]
… [Trackback]
[…] Read More on on that Topic: bhojpurimedia.net/lado-bani-patel/ […]
… [Trackback]
[…] Find More Info here on that Topic: bhojpurimedia.net/lado-bani-patel/ […]