लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजे गये 11 लोग
पटना 26 दिसंबर रेणुका आर्टस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यूनाईटेड इंडिया इन्सूरेंस लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड स्पर्श 2019 में 11 लोगों
को सम्मानित किया गया। राजधानी पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में वैसे कलाकारों को सम्मानित किया गया जो 35 वर्ष से लगातार गीत और संगीत के माध्यम से बिहार ,झारखंड ,उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यो में लोगों का मनोरंजन करते रहे हैं और युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
सम्मानित होने वाले लोगों में दीप श्रेष्ठ , अमिताभ श्रीवास्तव आर पी पाल , मोहन रफी , अनिल अकेला , निवाशन रमन ,विमल खन्ना ,अनवर आलम ,डब्बू शुक्ला , विश्वरंजन चटर्जी और ओम प्रकाश चौबे शामिल है।इस मौके पर यूनाईटेड इंडिया इन्सूरेंस के रीजनल मैनेजर ने कहा कि यह उन कलाकारों के लिये बड़े स्वाभिमान की बात है जो कई राज्यो में अपने गीत-संगीत से लोगों का मनोरंजन कर उनका दिल जीतते रहे हैं।
Add Comment