Entertainment News

LOVE EXPRESS Trailer Out: ट्रेलर में दिख रहा Anjana Singh और Anand Ojha का एक्शन से भरा रोमांटिक सफर

LOVE EXPRESS Trailer Out: ट्रेलर में दिख रहा अंजना सिंह और आनंद ओझा का एक्शन से भरा रोमांटिक सफर
LOVE EXPRESS Trailer Out: ट्रेलर में दिख रहा अंजना सिंह और आनंद ओझा का एक्शन से भरा रोमांटिक सफर

LOVE EXPRESS Trailer Out: ट्रेलर में दिख रहा अंजना सिंह और आनंद ओझा का एक्शन से भरा रोमांटिक सफर

भोजपुरी हॉट केक Anjana Singh और एक्शन स्टार आनंद ओझा की एक्शन से भरपूर रोमांटिक फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. उनके फैंस को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इन्तजार है, जिसकी एक झलक ट्रेलर में साफ़ देखा जा सकता है. हालांकि फिल्म के लिए तो अभी थोड़ा इंतजार बाकी है, लेकिन इस फिल्म का 3 मिनट 45 सेकंड का ट्रेलर ऑडियंस को खूब भा रहा है. यही वजह है कि वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से ट्रेलर आउट होने के बाद वायरल भी तेजी से हो रहा है.

लिंक : https://youtu.be/n7Nsq0V0MX0

अब बात करते हैं फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ की कहानी की. इस फिल्म की कहानी की शुरुआत DDLJ स्टाइल में होते है, जब अंजना सिंहAnjana Singh भागती हुई आती हैं, और ट्रेन में आनंद ओझा का हाथ पकड़ कर ट्रेन में चढ़ती हैं. यहाँ से शुरू होती है लव एक्सप्रेस की कहानी. फिर एक्शन से भरा यह ट्रेलर आपको बहुत रोमांच देने वाला है. कुछ समय पहले ही रिलीज किए गए इस ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आनंद और अंजना सिंह के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. तो अवधेश मिश्रा और संजय पांडेय भी अपनी भूमिकाओं से साथ अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आये हैं.

फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ का निर्माण श्री चित्रगुप्त फिल्म्स के बैनर तले हुई है. फिल्म में आनंद ओझा, अंजना सिंह, अवधेश मिश्रा के साथ विष्णु शंकर बेलु, आनंद मोहन पांडेय, सीमा सिंह, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, प्रिया पांडेय, सुनीता शर्मा, त्रिपुरारी यादव, शाइना जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं. निर्माता नितेश कुमार सिन्हा, सह निर्माता आर्यन कुमार पासवान, निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. डीओपी आर आर प्रिंस और देवेन्द्र तिवारी हैं. लिरिक्स बिरेन्द्र पांडेय का है. एक्शन चन्द्रपंत और बाजीराव का है. कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी व संतोष सर्वदर्शी ने किया है.