लखनऊ में किसका दिल धड़का रही हैं अभिनेत्री कनक पांडेय
—————————— —————————— ————
भोजपुरी सिने सवाब की बेहतरीन फनकारा कनक पांडेय इन दिनों नवाबों के शहर लखनऊ अपनी शोख अदाओं के साथ दिल की धड़कनों को तेज कर रही हैं। जी हां, कनक पांडेय की उपस्थिति लखनऊ की सड़कों और खूबसूरत जगहों पर बखूबी देखी जा सकती हैं, जहां उनका स्वैग दर्शकों की दिल की धड़कने बढ़ रहा है। दरअसल, कनक इन दिनों लखनऊ में अपनी एक अलबम ‘दिलवा हमार धड़केला’ की शूटिंग कर रही हैं।
इसी बीच कनक जब लखनऊ के स्कोर्पियो क्लब में इस अलबम को शूट कर रही थी, तब उनके फैंस उनकी एक झलक को बेताब नजर आये। आपको बता दें कि कृष्णज़ फ़िल्म प्रोडक्सन के बैनर तले अलबम ‘दिलवा हमार धड़केला’ का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। इसमें कनक के साथ लखनऊ से दीपक चौबे, वैभव मिश्रा कलाकर आदि कलाकार भी स्कोर्पियो क्लब में नजर आये। इस अलबम के डायरेक्टर शहनवाज़ हैं और निर्माता अमित कृष्ण श्रीवास्तव हैं।
अमित कृष्ण श्रीवास्तव ने अलबम ‘दिलवा हमार धड़केला’ को लेकर कहा कि वे लोगों के मन में आये भोजपुरी के प्रति नकारात्मकता को दूर करना चाहते हैं, इसकी शुरूआत उन्होंने इस अलबम से कर दी है। उनकी चाहत है भोजपुरी की मिठास को देश भर में बिखेरने की। इसलिए वे इस अलबम में कुछ अलग और नया लेकर आ रहे हैं, जिसे वे वृहत पैमाने पर रिलीज करेंगे। इस अल्बम के गीतकार दीपक चौबे और कोरियोग्राफर निखलेश है। उन्होंने बताया कि अलबम ‘दिलवा हमार धड़केला’ इसी महीने की 11 तारीख को लांच होगी। इस अलबम में भोजपुरी के बहुत विख्यात म्यूजिक डायरेक्टर -मधुकर आनंद भी काम कर रहे हैं। अलबम के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। अमित कृष्ण श्रीवास्तव जल्द ही भोजपुरी फिल्म बनाने की पलान कर रहे है
… [Trackback]
[…] There you will find 14908 additional Information on that Topic: bhojpurimedia.net/lucknow-me-kiska-dil-dharka-rahi-hai-abhinetri-kanak-pandey/ […]
… [Trackback]
[…] Read More on to that Topic: bhojpurimedia.net/lucknow-me-kiska-dil-dharka-rahi-hai-abhinetri-kanak-pandey/ […]
Wow, awesome weblog layout! How long have you been running a blog for?
you made running a blog glance easy. The whole glance of your website is magnificent,
as neatly as the content material! You can see
similar here e-commerce