Entertainment News

YASH KUMARR, प्रियंका सिंह, सुदीक्षा झा की फिल्म ‘सुरक्षा’ का गाना MADHU CHUVELA वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

MADHU CHUVELA #YASH KUMARR #PRIYANKA SINGH #SUDIKSHA JHA | मधु चुवेला #bhojpurisong #Shorts
MADHU CHUVELA #YASH KUMARR #PRIYANKA SINGH #SUDIKSHA JHA | मधु चुवेला #bhojpurisong #Shorts

यश कुमार, प्रियंका सिंह, सुदीक्षा झा की फिल्म ‘सुरक्षा’ का गाना मधु चुवेला वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के यूनिक स्टार एंड सिंगर यश कुमार और भोजपुरी फिल्मों की फेमस प्लेबैक सिंगर प्रियंका सिंह की आवाज में गाया हुआ नया रोमांटिक गाना ‘मधु चुवेला’ ऑडियंस के बीच आ गया है। इस गाने की वीडियो में एक्टर यश कुमार और एक्ट्रेस सुदीक्षा झा की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों का मन मोह रही है। यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘सुरक्षा’ का है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने का बोल बहुत ही मधुर और सरल है, जोकि आसानी से हर किसी के जुबान पर आ जाता है। इस गाने को रिच लेबल पर फिल्माया गया है।

इस गाने की वीडियो में दिखाया गया है कि गांव के खेत खलिहान में बनियान और लुंगी पहने सिर पर गमछा बांधे हुए यश कुमार एक गँवई युवा किसान के रूप में दिख रहे हैं और वहीं एक्ट्रेस सुदीक्षा झा पीली साड़ी पहने टिपिकल देसी ग्रामीण महिला के लुक में नजर आ रही है। उन दोनों कलाकार को देखकर लग रहा है जैसे कि वह दोनों स्टार खेती किसानी करने वाले पति-पत्नी हैं और खेत खलिहान में काम करते हुए रोमांटिक मूड में आ जाते हैं और तब सुदीक्षा की तारीफ करते हुए यश कुमार कहते हैं कि…
‘बाँस के कइनिया जइसन पतली कमरिया ये धनिया करेजा छुयेला, बाँस के कइनिया जइसन पतली कमरिया ये धनिया करेजा छुयेला…’
यह सुनकर सुदीक्षा अपने पति की तारीफ करते हुए कहती है कि…
मिसिरी में बोरल लागे बोलिया ये रजऊ जईसे मधु चुयेला, मिसिरी में बोरल लागे बोलिया ये रजऊ जईसे मधु चुयेला…’

लिंकः https://youtu.be/hNlRYszDF7A?si=zTlR1hFs068tYYqA

MADHU CHUVELA #YASH KUMARR #PRIYANKA SINGH #SUDIKSHA JHA | मधु चुवेला #bhojpurisong #Shorts

यश कुमार और सुदीक्षा झा के शानदार अभिनय से सजी हुई भोजपुरी फिल्म ‘सुरक्षा’ फुल एंटरटेनिंग फिल्म है। इस फिल्म का गीत-संगीत बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय बनाया गया है। रोमांटिक गाना ‘मधु चुवेला’ को सिंगर यश कुमार और प्रियंका सिंह ने गाया है। लिरिक्स और म्यूज़िक मुन्ना दूबे का है। इसमें स्टार कास्ट यश कुमार और सुदीक्षा झा हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और प्रोड्यूसर महांकाली दिवाकर हैं। डायरेक्टर राज किशोर प्रसाद हैं। इस फ़िल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।