News

“महाभारत” 26 अगस्त को बिहार में रिलीज़ होगा

“महाभारत” 26 अगस्त को बिहार में रिलीज़ होगा  ———————————————————– बिहार में फिर एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार, तूफ़ान मचाने  आं रहा है 26 अगस्त को भोजपुरी एक्शन फिल्म “महाभारत”  इस फिल्म को सचिन यादव ने निर्देशित किया है और इस फिल्म में विराज बट्ट ,काजल राघवानी ,रोबिन खान , प्रिय शर्मा , कल्पना […]
“महाभारत” 26 अगस्त को बिहार में रिलीज़ होगा 

———————————————————–
बिहार में फिर एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार, तूफ़ान मचाने  आं रहा है 26 अगस्त को भोजपुरी एक्शन फिल्म “महाभारत”  इस फिल्म को सचिन यादव ने निर्देशित किया है और इस फिल्म में विराज बट्ट ,काजल राघवानी ,रोबिन खान , प्रिय शर्मा , कल्पना शाह ,सनजय पांडे, दीपक भाटिया, राजकपूर शाही,अयाज़ खान,माया यादव,विनोद मिश्रा, सीमा सिंह का जलवा भी देखने को मिलेगा और एक ऐतिहासिक फिल्म साबित होगी सेंसर बोर्ड ने भी जम कर तारीफ की है फिल्म महाभारत की और इस फिल्म में आपलोगो को नया एक्शन देखने को मिलेगा “महाभारत” नाम ही काफी है !
फिल्म के गाने काफी अच्छे है जिस को वर्ल्ड वाइड ने रिलीज़ किया है ! विराज भट्ट और काजल की रोमांटिक जोरि दर्शक काफी पसंद करने वाले है ! डायरेक्टर सचिन यादव की पहली भोजपरी फिल्म है इस फिल्म को लेकर वो काफी उत्साहित है ! फिल्म के प्रचार प्रसार को ले कर बिहार और मुम्बई में काफी होडिंग और टीवी पर फिल्म के गाने चल रहे है ! इस फिल्म के निर्माता इरफ़ान खान है ,संगीत के.रत्नेश ने दिया है ,गीत प्यारे लाल यादव और मुन्ना दुबे ने लिखा है ,फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !

Bhojpuri Media

( Bihar )

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

Facebook :-https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/?ref=aymt_homepage_panel

Twitter :- http://@bhojpurimedia62

Google+ https://plus.google.com/u/7/110748681324707373730

You Tube https://www.youtube.com/channel/UC8otkEHi1k9mv8KnU7Pbs7