News Entertainment

प्रियंका सिंह के साथ माही श्रीवास्तव ने कहा – ‘मैं भोले की दीवानी’, वीडियो हुआ वायरल

#Video | Main Bhole Ki Deewani #Priyanka Singh #Mahi Shrivastava | Bhojpuri Bolbam Song 2023
#Video | Main Bhole Ki Deewani #Priyanka Singh #Mahi Shrivastava | Bhojpuri Bolbam Song 2023

प्रियंका सिंह के साथ माही श्रीवास्तव ने कहा – ‘मैं भोले की दीवानी’, वीडियो हुआ वायरल

सावन के महीना में सावन स्पेशल गीतों के बीच एक बहुत ही शानदार सांग ‘मैं भोले की दीवानी’ ऑडियंस व शिवभक्तों के बीच आ चुका है। यह सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को बहुत सारी हिट फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग कर चुकी सिंगर प्रियंका सिंह ने अपने मधुर स्वर में गाया है तो वहीं भोजपुरी अदाकारा माही श्रीवास्तव अपनी मोहक अदाओं से इस गाने को मनमोहक बना दिया है। सिंगर और एक्ट्रेस का तालमेल इस गाने को सुपर बनाता है। गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव फूलों का गहना पहने हुए शिवदासी के रूप में अपनी प्रस्तुति दे रही हैं। वे बड़ी श्रद्धा से फूल चुनकर भक्ति भाव से शिव लिंग पर फूल अर्पण करती हैं और शिव के प्रति अपना प्रेम जताती हैं। यह वीडियो कहीं न कहीं शिव-पार्वती की छटा को दर्शाता है। वीडियो में शिव के पास प्रेमपूर्वक बैठकर सहेलियों के साथ माही श्रीवास्तव पूजा अर्चना करते हुए कहती हैं कि ‘मैं दासी हूँ उनकी वो मेरे भोलेदानी, मैं बाबा की दीवानी हूँ मैं बाबा की दीवानी… अपने भोले की दीवानी हूँ भोले की दीवानी…

लिंकः https://youtu.be/DaLDWOWAphc

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस सावन स्पेशल सांग ‘मैं भोले की दीवानी’ के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर प्रियंका सिंह हैं, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं। इस गाने को लिखा है गीतकार संतोष उत्पाती ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार विनीत शाह अनुपम ने। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, कम्पोजर प्रियंका सिंह हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है