महिला विकास मंच का 5वां वार्षिकोत्सव समारोह में देशभर से जुटी हजारों महिलाएं
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमति दिलमनी मिश्रा ने किया वार्षिकोत्सव समारोह का उद्धाटन
बक्सर, 10 नवंबर 2019 : बक्सर का किला मैदान आज हजारों की संख्या में महिला विकास मंच के 5वें वार्षिकोत्सव का गवाह बना, जब अखिल भारतीय स्तर पर बिहार समेत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, झारखंड समेत अन्य राज्यों से आयीं महिलाओं ने महिला विकास मंच के स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह में भाग लिया। इस भव्य कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमति दिलमनी मिश्रा और मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने संयुक्त रूप से किया। वहीं, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, जो समय अभाव की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, लेकिन महिला विकास मंच की महिलाओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए अपना संदेश भेजा।
महिला विकास मंच के वार्षिकोत्सव समारोह में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमति दिलमनी मिश्रा ने मंच की वार्षिक पुस्तिका ‘प्रेरणा’ का विमोचन किया और मंच द्वारा कार्यों पांच सालों में किये गए कार्यों की सराहना की। साथ ही मंच को भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। इससे पहले महिला विकास मंच ने घरेलु हिंसा और बलात्कार के खिलाफ एक अभियान की भी शुरूआत की। इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत मंच की बक्सर अध्यक्ष रंजना गुप्ता ने की। मंच संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अध्यक्ष अरूणिमा ने की और मंच की प्रवक्ता वीणा ने कार्यक्रम के समापन भाषण के साथ सबों का आभार व्यक्त किया।
Add Comment