News

मैं सेहरा बांध कर आऊंगा’ के सेट पर मना अनिल चौरसिया का जन्मदिन

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH ‘मैं सेहरा बांध कर आऊंगा’ के सेट पर मना अनिल चौरसिया का जन्मदिन —————————————————————————– मुम्बई फिल्म एकाडमी के सदस्य व फिल्म निर्देशक अनिल चौरसिया का सरप्राईज बर्थडे पार्टी 03 मई को बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म मैं सेहरा बांध कर आऊंगा के सेट पर केक काट कर धूमधाम से मनाया गया है। फिल्म […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

मैं सेहरा बांध कर आऊंगा’ के सेट पर मना अनिल चौरसिया का जन्मदिन
—————————————————————————–
मुम्बई फिल्म एकाडमी के सदस्य व फिल्म निर्देशक अनिल चौरसिया का सरप्राईज बर्थडे पार्टी 03 मई को बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म मैं सेहरा बांध कर आऊंगा के सेट पर केक काट कर धूमधाम से मनाया गया है। फिल्म के यूनिट की तरफ से सरप्राईज बर्थडे सेलीब्रेट कर अनिल चौरसिया अपनी प्रसन्नता जगजाहिर करते हुए बताए कि ये सभी मुझसे बेहद प्यार करते हैं। मैं इस बर्थडे पार्टी के लिये इनको धन्यवाद देता हूं। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता खेसारी लाल यादव, फिल्म निर्माता प्रदीप सिंह, काजल राघवानी, फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला, ब्रजेश पाण्डेय सहित भोजपुरी फिल्म ‘मैं सेहरा बांध कर आऊंगा’ की पूरी यूनिट मौजूद थी।
सभी ने तहे दिल से निर्देशक अनिल चौरसिया को जन्मदिन की बधाई दी। आपको बता दें कि इंडिया ई.कॉमर्स के बैनर तले बन रही अब तक की सबसे बड़ी बजट की भोजपुरी फिल्म है ‘मैं सेहरा बांध के आऊँगा’। फिल्म के निर्माता अनिल काबरा व प्रदीप सिंह हैं। इस फिल्म का गीत और संगीत बेहद ही कर्णप्रिय होगा।
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि खुद फिल्म के गाने और संगीत पर फिल्म के हीरो खेसारी लाल यादव की पैनी नजर है। यह एक ऐसी फिल्म है जो हर भोजपुरिया दर्शको को पसंद आएगी। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा करने जा रहें है।

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment