Entertainment News

मनोज ओझा की ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ फुल मूवी ने बनाया 5 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड

Manoj Ojha's 'Bole Chudiyan Bole Kangana' full movie created a record of 5 million views.
Manoj Ojha's 'Bole Chudiyan Bole Kangana' full movie created a record of 5 million views.

मनोज ओझा ने मनाया 5 मिलियन का जश्न, ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ फुल मूवी ईगल भोजपुरी मूवीज चैनल पर हुई वायरल

मनोज ओझा की ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ फुल मूवी ने बनाया 5 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान देने वाले फ़िल्म मेकर व निर्देशक मनोज ओझा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। जी हाँ! मनोज ओझा के कुशल निर्देशन में बनी साफ-सुथरी सार्थक रिलेशनशिप की बुनियाद को मजबूत करने वाली तथा सास बहू और फैमिली ड्रामा से भरपूर भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ फुल मूवी ने ईगल भोजपुरी मूवीज के यूट्यूब चैनल पर काफी वायरल हो गई है। इस फ़िल्म को अब तक पाँच मिलियन व्यूज पार कर लिया है। प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित और डिम्पल सिंह स्टारर यह फ़िल्म हर किसी को खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि यह फ़िल्म बहुत कम समय में 5 मिलियन क्लब में शामिल हो गई है। पॉपुलर म्यूजिक कंपनी ईगल भोजपुरी मूवीज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है। इस म्यूजिक कंपनी के निदेशक सुरेन्द्र सुनेजा ने इतनी बड़ी उपलब्धि पर मनोज ओझा को बधाई दीं और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘मनोज जी और भी अच्छी अच्छी फिल्में बनाते रहें। आगे उन्होंने यह भी कहा कि मनोज जी के निर्देशन में बहुत सारी फिल्में हम बनाते रहेंगे।’ इस पर मनोज ओझा ने सुरेन्द्र सुनेजा का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि इस फ़िल्म को यूट्यूब चैनल पर देखने वाले ऑडियन्स ने बहुत अच्छे अच्छे कमेंट्स किये हैं। इस फ़िल्म के कर्णप्रिय संगीत की तारीफ बहुत ज्यादा की गई है, यानि कि पूरे कमेंट्स में लोगों ने पूरे गाने को पसंद किया। कुछ कमेंट्स में यह लिखा है कि 2024 की सबसे अच्छी फिल्म है। इस फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक, सभी स्टारकास्ट की प्रशंसा की गई है।
इस फ़िल्म को मिलियन की तादाद में प्यार, दुलार और आशीर्वाद मिलने पर फ़िल्म के निर्देशक मनोज ओझा ने सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। इसकी कहानी मैंने जब लिखा था तभी मुझे पूर्ण विश्वास था कि यह फ़िल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी। मुझे खुशी है कि मैं दर्शकों के विश्वास पर खरा उतरा हूँ। इस फिल्म के निर्माता गौतम शाह और लोकेश मिश्रा को बहुत बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मैं उनका विश्वास जितने में कामयाब हुआ। म्यूजिक कंपनी ईगल भोजपुरी मूवीज को भी धन्यवाद, जिन्होंने इस फ़िल्म को रिलीज किया है। उन्होंने आगे कहा कि ऑडियंस का प्यार, दुलार ही हमारे लिए आशीर्वाद और सबसे बड़ा पुरस्कार है। मैं आगे और भी बेस्ट से बेस्ट फ़िल्म दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के लिए लेकर आता रहूँगा।’

फ़िल्म का लिंकः https://youtu.be/W3g7rYCo2kw?si=BwOBAgNBVLBYUXkV

उल्लेखनीय है कि कमला फिल्म्स क्रिएशन्स, डिजिटेक प्रोडक्शन के बैनर तले बिग लेबल पर निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन भूमि वाराणसी में बिग लेबल पर की गई है। इस फिल्म के निर्माता गौतम कुमार, मनु भाई शाह, लोकेश मिश्रा हैं।  इस फिल्म के निर्देशक मनोज ओझा हैं। फिल्म के लेखक सभा वर्मा हैं। गीतकार प्रकाश बारूद, संगीतकार प्रकाश बारूद, सर्विन्द मल्हार ने। डीओपी फ़िरोज़ खान, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर सतीश गिरी, एडीटर गोविन्द दूबे, कलरिस्ट गजानन वादवे हैं। पब्लिसिटी डिजाईन एवं वीएफएक्स सुमित ओझा ने किया है। इस फिल्म की मार्केटिंग ‘मेक योर फ़िल्म इंडिया’ कंपनी ने किया है। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, डिम्पल सिंह, जे नीलम, जेपी सिंह, सोनिया मिश्रा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, रवि रंजन, प्रिया, अंकुश कहार, आरती निगम, प्राची सिंह आदि हैं।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.