मेगा ऑडिशन के साथ हुआ डिज़ाइनर नेक्स्ट इंडिया शो का आगाज़
राजधानी पटना में आगामी 09 नवम्बर को आयोजित होने वाले डिज़ाइनर नेक्स्ट इंडिया शो का पहला ऑडिशन आज बोरिंग कैनाल रोड स्थित मोती महल डीलक्स में आयोजित हुआ. डिज़ाइनर नेक्स्ट इंडिया शो का आयोजन पटना में पहली बार इंटरमिंगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है. आगामी शो के लिए मॉडल्स के चयन के लिए ऑडिशन का आयोजन गोल्डन लायन मोशन पिक्चर के द्वारा किया गया.
शो के आयोजकों ने बताया कि यह शो अपने आप में एक अनूठी संकल्पना है जहाँ नवोदित फैशन डिज़ाइनरों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का मौका दिया जाता है एवं उनके डिजाईन के लिए बाज़ार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है. शो के दौरान जहाँ तक संभव हो सके स्थानीय डिजाईनरों एवं मॉडल्स को प्राथमिकता एवं बढ़ावा दिया जाएगा.
आगे बात करते हुए इंटरमिंगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि ने बताया कि इसी शो के दौरान कंपनी अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट www.fashionpulp.com को भी लांच करेगी जो बिहार से संचालित होने वाला पहला सुव्यवस्थित ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म होगा. कंपनी www.fashionpulp.com के द्वारा विभिन्न भारतीय राज्यों के आर्ट, क्राफ्ट एवं फैशन को एक मंच पर लाने का प्रयास करेगी.
Add Comment