BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 मिसेज इंडिया टैलेंटेड बनी अंजली ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाकी है, ज़िन्दगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है… अंजली हाल […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
मिसेज इंडिया टैलेंटेड बनी अंजली
ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
ज़िन्दगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है…
ज़िन्दगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है…
अंजली हाल ही में आयोजित मिसेज इंडिया सी इज इंडिया के फिनाले में मिसेज इंडिया टैलेंटड से सम्मानित की गयी। राजधानी दिल्ली में हुये फिनाले में अंजली को यह सम्मान दिया गया है। अपनी हिम्मत और लगन के बदौलत अंजली फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुयी है लेकिन इन कामयाबियों को पाने के लिये उन्हें अथक परिश्रम का सामना भी करना पड़ा है।बहमुखी प्रतिभा की धनी अंजली को पार्श्वगायन का भी शौक है। अपनी आवाज की कशिश के लिये मशहूर आशा भोंसले को अंजली अपना आदर्श मानती है।
बिहार के पटना जिले के मनेर की रहने वाली अंजली के पिता विश्वनाथ प्रसाद और मां श्रीमती गीता देवी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते थे हालांकि अंजली की रूचि फैशन के क्षेत्र में थी और इस क्षेत्र में अपना नाम बनाना चाहती थी। पिता की आझा को सिरोधार्य मानते हुये अंजली ने आइएसीसी (बॉयोलॉजी) से शिक्षा पूरी की। इसके बाद अंजली की शादी डिप्टी कमिशनर श्री नंद किशोर राज से हो गयी। आम तौर पर युवती की शादी के बाद उसपर कई तरह की बंदिशे लगा दी जाती है लेकिन अंजली के साथ के साथ ऐसा नही हुआ।अंजली के पति के साथ ही ससुराल पक्ष के सभी लोग उन्हें हर कदम सर्पोट किया। अंजली ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और मगध विश्वविद्यालय से बीकॉम की
पढ़ाई पूरी की।
पढ़ाई पूरी की।
जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।
अंजली यदि यदि चाहती तो एक सामान्य शादीशुदा महिला की तरह जिंदगी जी सकती थी लेकिन वह अपने बलबूते अपनी पहचान बनाना चाहती अंजली फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम रौशन करना चाहती थी। इसी को देखते हुये उन्होंने फैशन के क्षेत्र में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पूरा किया। इसके बाद अंजली ने वकालत की पढ़ाई पूरी की।
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से
वो और थे जो हार गए आसमान से
वो और थे जो हार गए आसमान से
अंजली ने वर्ष 2012 में टैलेंट हंट शो भौजी नंबर वन सीजन 04 में हिस्सा लिया और फर्स्ट रनर अप का खिताब हासिल किया। अंजली का कहना है कि
रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है;
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले ,
पर वक्त जरुर बदलता है |
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है;
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले ,
पर वक्त जरुर बदलता है |
वर्ष 2013 में अंजली ने नीतीश चंद्रा के मॉडलिंग हंट शो मिसेज ग्लोबल बिहार में हिस्सा लिया। हालांकि वह विजेता नही बनी लेकिन फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम जरूर कर लिया। अंजली का मानना है कि
ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो
वर्ष 2018 में अंजली ने रेडिया मिर्ची द्वारा आयोजित शो मिर्ची किचेन के स्टार में शिरकरत की और विजेता का ताज अपने नाम कर लिया। अंजली को बिग मेमसाम में जज भी बनाया गया। अंजली का मानना है कि
सपने उन्ही के पूरे होते है, जिनके सपनो मे जान होती है.
पँखो से कुछ नही होता, ऐ मेरे दोस्त!! हौंसलो से ही तो
उड़ान होती है सपने उन्ही के पूरे होते है,
पँखो से कुछ नही होता, ऐ मेरे दोस्त!! हौंसलो से ही तो
उड़ान होती है सपने उन्ही के पूरे होते है,
अंजली आज कामयाबी की बुलंदियों पर हैं लेकिन उनके सपने यूं ही नही पूरे हुये हैं यह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।अंजली ने बताया कि वह अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने पति को देती है जिन्होंने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है।अंजली अपने पति को रियल हीरो मानती है उन्हें याद कर गुनगुनाती है , आये हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बन के , मेरे दिल में यूहीं रहना तुम प्यार-प्यार बन के।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
Add Comment