Entertainment News

Mohammed Aziz की पुण्यतिथि पर ‘E Hmar Chunauti Ba’ का Poster Launch

मोहम्मद अजीज की पुण्यतिथि पर ‘ई हमार चुनौती बा’ का पोस्टर लांच
मोहम्मद अजीज की पुण्यतिथि पर ‘ई हमार चुनौती बा’ का पोस्टर लांच

मोहम्मद अजीज की पुण्यतिथि पर ‘ई हमार चुनौती बा’ का पोस्टर लांच

पटना, 27 नवंबर ओम हरी संगति फिल्म्स प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “ई हमार चुनौती बा” का पोस्टर लांच मोहम्मद अजीज साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर कालिदास रंगालय पटना में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेडियो मिर्ची आरजे शशी ,मुखिया संघ अध्यक्ष सारण के श्री मिथिलेश राय ,मिसेज एशिया यूनीवर्स 2020 और मिसेज इंडिया सीइज इंडिया की विजेता रिचा कुमारी ,वरुण सिंह (कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार भाजपा) मनीष महिवाल (एंकर अभिनेता), अनिल राज( नृत्य निर्देशक), बृजेश पाठक( निर्देशक), सत्येंद्र स्वामी (निर्देशक )आलोक कुमार (बिल्डर ) मौजूद थे।

मोहम्मद अजीज की पुण्यतिथि के अवसर पर भोजपुरी फिल्म हमार चुनौती बा के पोस्टर का अनावरण किया गया इस फिल्म में मोहम्मद अजीज का आखिरी गाना भी है।कला संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा अध्यक्ष वरुण सिंह ने कहा कि इस फिल्म के लिये सभी कलाकारों को बधाई देता हूं कि उन्होंने पूरी शूटिंग बिहार में की है! मुखिया संघ अध्यक्ष सारण के श्री मिथिलेश राय ने वादा किया है कि भोजपुरी समाज और भोजपुरी फिल्म के लिए जो भी बन सकेगा करेंगे। रिचा कुमारी ने फिल्म की टीम को बधाई एवं शुभकामना दी है।कार्यक्रम में फिल्म के हीरो बसंत कुमार मंच का संचालन किया। अभिनेत्री बबली कुमारी ने मंच पर अतिथि का स्वागत किया।कार्यक्रम में इस कार्यक्रम आरजे शशी ने मोहम्मद अजीज के साथ बिताए पलों को साझा किया।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद अजीज साहब गायक के साथ-साथ एक दिलदार व्यक्ति भी थे। आयोजन में इस फिल्म के मुख्य कलाकार, अक्षय राज, निशा सिंह ,बसंत कुमार, आशिका राज, भावना शर्मा, बबली कुमारी ,प्रवीण सप्पू ,मुन्ना टाइगर ,विनय बेताबी ,अंशु दीवाना ,अशोक कुमार, ऋतुराज, आजाद लाडला , बिट्टू ,सनी मौर्या ,अशोक गोस्वामी , मोतीलाल चौधरी, आलोक कुमार ,के साथ-साथ पटना के भी कई कलाकार मौजूद थे। फिल्म के कथा राकेश कुमार रंजन, पटकथा:- नन्ने पांडे, गीत:- विनय बिहारी, पंकज परदेसी मारधाड़ :-अंशु दीवाना, नृत्य:- विनय बेताबी, कैमरा :-विकास पांडे एडिटर:- योगेश पांडे कार्यकारी निर्माता राम इकबाल प्रसाद हैं।