Entertainment News

मिस्टर एंड मिस शिवी पटना 2020 का दूसरा ऑडिशन संपन्न

मिस्टर एंड मिस शिवी पटना 2020 का दूसरा ऑडिशन संपन्न

पटना 19 जनवरी शिवी इवेंट की ओर से आयोजित मिस्टर एंड मिस शिवी पटना 2020 का दूसरा ऑडिशन संपन्न हो गया।
मिस्टर एंड मिस शिवी पटना 2020 का आयोजन जाने मॉडल और अभिनेता शौमिल श्री कर रहे हैं। इस शो का दूसरा ऑडिशन आज संपन्न हो गया।

ऑडिशन में बतौर जज नृत्यांगन हॉबी सेंटर की डायरेक्टर मौसम शर्मा और दीपिका चर्तुवेदी उपस्थित रही।आडिशन में करीब 50 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। शौमिल श्री ने बताया कि यह शो अन्य फैशन शो से काफी अलग है। शो बिहार का पहला इंटर स्कूल और कॉलेज पेजेंट शो है। उन्होंने बताया कि इस शो के माध्यम से स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिये हमने मंच देने की कोशिश की है जिससे वह अपनी स्किल और कला का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि शो के विजेताओं को वेबसीरीज और अलबम में काम करने के अवसर दिये जायेंगे। शो का फिनाले एक फरवरी को होगा।

मौसम शर्मा ने कहा कि बिहार में कॉलेज और स्कूल में पढ़ने वाले उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने के लिये इस शो का आयोजन किया गया है जो सार्थक पहल है।बिहार में बेहतरीन प्रतिभागियों की कमी नही है , उन्हें बेहतर मंच देने की जरूरत है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि यहां के बच्चे कुछ अच्छा करना चाहते हैं।बिहार के लोगो मे कला की बेहद समझ है जरूरत सिर्फ उन्हे निखारने की है।

दीपिका चर्तुवेदी ने कहा कि ऑडिशन में प्रतिभागियों का उत्साह देखने को मिला।मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि यहां के लोग कुछ अच्छा करना चाहते हैं।बिहार के लोगो कला की बेहद समझ है जरूरत सिर्फ उन्हे निखारने की है। एसे बेहतरीन शो के साथ जुड़कर काफी अच्छा लगा। इस अवसर पर फिटनेस एक्सपर्ट राहुल सिंह ,राज रंजन ,विनय पाठक ,नैना , इशा यादव,अजय शर्मा समेत कई अन्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।