मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2019 का क्राउन लांच
पटना 01 दिसंबर इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी रेड रत्ती की ओर से आयोजित मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2019 सीजन 05 का क्राउन लांच आज किया गया। मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2019 सीजन 05 का क्राउन लांच बोरिंग कनाल रोड स्थित मोती महल डीलक्स रेस्टेरेंट में कराया गया। शो का आयोजन रेड रत्ती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल और संजीव रंजन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। शो को जेनिथ कामर्स एकादमी के निदेशक सुनील कुमार सिंह प्रायोजित कर रहे हैं।
क्राउन लांच के साथ ही शो का फायनल ऑडिशन भी हुआ। इस अवसर पर बतौर जज डांस इंस्टीच्यूट बुगी-बुगी के डायरेक्टर अनिल राज, मॉडल निशा कुमारी ,फैशन कोरियोग्राफर कुमार शानू और मिस पटना अनुष्का गुप्ता मौजूद थी। आडिशन में करीब 40 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। मास्टर उज्जवल ने बताया कि बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से मिस्टर..मिस और मिसेज पटना का आयोजन किया गया है।
सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बड़े स्तर के मॉडलिंग हंट शो मुंबई , कोलकाता या फिर दिल्ली में किये जाते हैं। बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने के लिये मिस्टर-मिस एंड मिसेज पटना का आयेाजन किया गया जो सराहनीय कदम है। मिसेज नेशनल ग्लोब 2019 नाजिया मजीद हसन ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नही है , जरूरत उन्हें बेहतर मंच देने की है। मास्टर उज्जवल ने इस दिशा में सार्थक पहल की है और मै तहे दिल से उनका आभार जताना चाहूंगी। शो के दौरान प्रतिभगियों में गजब का उत्साह रहा ।
बूगी बूगी के डायरेक्टर अनिल राज ने कहा कि बिहार के युवा फैशन के प्रति काफी जागरूक हैं। मिस्टर मिस एंड मिसेज पटना जैसे बड़े शो में पूरे बिहार के युवा युवती प्रतिभागी बन रहे है। यह सुअवसर वैसे युवाओं एवं कंटेस्टेंट के साथ साथ इस क्षेत्र में प्रयास कर रहे वैसे मॉडल के लिए भी एक मौका है जो आगे बढ़ना चाहते हैं और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।
निशा कुमारी और अनुष्का गुप्ता ने कहा कि ऑडिशन में प्रतिभागियों का उत्साह देखने को मिला।मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि यहां के लोग कुछ अच्छा करना चाहते हैं।बिहार के लोगो कला की बेहद समझ है जरूरत सिर्फ उन्हे निखारने की है।एसे बेहतरीन शो के साथ जुड़कर काफी अच्छा लगा। इस अवसर पर संजीव सिंह, राहुल सिंह, सपना गोयल, विनय राय, अटल जी, विशाल शेखर, निरंजन कुमार समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे