पटना में खुला जेनिथ कामर्स एकाडमी का तीसरा ब्रांच
पटना 02 दिसंबर कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट जेनिथ कामर्स एकाडमी का तीसरा ब्राच खुल गया है। राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित वर्मा सेंटर में जेनिथ कामर्स एकाडमी का तीसरा ब्राच खुल गया है। जेनिथ् कामर्स एकाडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हमे इस बात की बेहद खुशी हो रही है कि एकाडमी का तीसरा ब्रांच खुल गया है। उन्होंने कहा हमारे दो ब्रांच बोरिंग रोड और कंकड़बाग में भी है।
जेनिथ कामर्स एकाडमी के तीसरे ब्राच की ओपनिंग में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत संगीतज्ञ अभिषेक मिश्रा और विकास कुमार मौजद थे जिन्होंने फीता काटकर शुभारंभ किया। अभिषेक मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुये सुनील कुमार सिंह को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक ,छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाने एवं शिखर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिक निभाते हैं। शिक्षक के बिना जीवन में सफलता की कल्पना करना असंभव है। हमेशा शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। जेनिथ कामर्स एकाडमी के सुनील कुमार सिंह अपने छात्रों को सफलता की नयी उंचाइयों तक पहुंचाया है।
विकास कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व को आकार देने और भविष्य को उज्ज्वल बनाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे उन्हें देश का एक आदर्श नागरिक बनाते है। शिक्षक हमें सफलता के रास्ते पर भेजने की कोशिश करते हैं। इस अवसर पर रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल , गायक कुमार संभव ,जेनिथ कामर्स के शिक्षक और छात्र समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
Add Comment