News

दामोदर राव का गाना ने मचाया धूम ।

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH दामोदर राव का गाना ने मचाया धूम । ——————————– संगीतकार व गायक दामोदर राव एक जाना माना नाम है । आजकल मार्केट में इनके गानों की धूम मची हुई है । अभी हाल ही में इनके एक गाने का विडियो वायरल हुआ है ” वो लड़की याद आती है ” इस […]

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

दामोदर राव का गाना ने मचाया धूम ।
——————————–
संगीतकार व गायक दामोदर राव एक जाना माना नाम है । आजकल मार्केट में इनके गानों की धूम मची हुई है । अभी हाल ही में इनके एक गाने का विडियो वायरल हुआ है ” वो लड़की याद आती है ” इस गाने को खुद दामोदर राव ने ही गाया है, और खुद ही अभिनय भी किये हैं ।

 

वैसे तो दामोदर राव के संगीत में सैकड़ों भोजपुरी और हिन्दी फिल्में और हजारों एलबम हैं । बिहार के रहने वाले दामोदर राव मुम्बई में अपने परिवार के साथ कला क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है, दामोदर राव भोजपुरी के अलावा कई भाषाओं में काम कर रहे हैं । वैसे आजकल हिन्दी गानों पे उनका ज्यादा फोकस है ।

 

आजकल उनकी कई फिल्में फ्लोर पे है । दामोदर राव का व्यक्तित्व साफ सुथरा एवं झूठ फरेब से दूर एक अलग तरह का जीवन हैं । छोटे से छोटे कलाकार भी उनके घर से वापस नहीं जाते । राव का कहना है, जो भी हमारे पास ईमानदारी और श्रद्धा से विश्वास करके आएगा । छल कपट से दूर भरोसा करेगा । उसका काम जरूर होगा । चाहे बजट जो भी हो ।

About the author

martin

3 Comments

Click here to post a comment