Entertainment News

नकली नवाब की शूटिंग में व्यस्त हैं कनक पांडेय

नकली नवाब की शूटिंग में व्यस्त हैं कनक पांडेय

लाजवाब अभिनय व मोहक नृत्य की बदौलत अपने फैंस और सिने प्रेमियों के दिल में मुकम्मल स्थान बना चुकी सिनेतारिका कनक पांडेय इन दिनों नकली नवाब की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वे बहुत ही दमदार भूमिका में हैं। उनके अभिनय और नृत्य का जादू दर्शकों पर खूब चलने वाला है। इस फिल्म में कनक का लुक काफी अट्रैक्टिव है। शूटिंग के समय उनके लुक की काफी तारीफ की जा रही है।
केंद्रीय भूमिका में कनक पांडेय के साथ सिनेस्टार निसार खान नज़र आने वाले हैं। साथ ही नवोदित अदाकारा आयशा कश्यप भी नजर आएंगी। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी द्वारा निर्मित की जा रही भोजपुरी फ़िल्म नकली नवाब की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मनोरम व रमणीय स्थलों पर की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले निर्मित की जा रही फ़िल्म नकली नवाब के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। फ़िल्म के निर्देशक शुभम सिंह हैं। संगीतकार छोटे बाबा हैं। कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। कास्ट्यूम बादशाह खान का है। मुख्य भूमिका में निसार खान, कनक पांडेय, आयशा कश्यप तथा अवधेश मिश्रा आदि हैं।