नरेंद्र मोदी के स्वागत में म्यूजिकल बैंड के साथ रवि किशन तैयार
भोजपुरी मेगा स्टार महानायक रवि किशन आगामी 19 जनवरी 2019 को संघ प्रदेश दादर और नगर हवेली के सिलवासा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में एक म्यूजिक बैंड के जरिये धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे। रवि किशन पहली बार किसी म्यूजिक बैंड के साथ लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। इसको लेकर रवि किशन ने सिलवासा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लाखों की संख्या में आयें और अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करें। रवि किशन ने यह संदेश अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो अपलोड कर किया है।
मालूम हो कि 19 जनवरी का दिन दादर नगर हवेली के खास होने वाला है, जब वहां एक मेडिकल कॉलेज की नींव रखी जानी है, जिसको लेकर स्थानीय पीटीसी ग्राउंड में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शमिल हो रहे हैं। इसमें उनकी अगुवानी के लिए स्थानीय सरकार ने तमिल, केरल, भोजपुरी व हिंदी फिल्मों में जलवा बिखेर चुके अभिनेता रवि किशन को भी आमंत्रित किया है। रवि किशन के फैंस की संख्या सिलवासा में भी काफी है। बता दें कि रवि किशन भाजपा के स्टार प्रचारक भी हैं। रवि किशन की मानें तो देश की जनता नरेंद्र मोदी जैसे विकास पुरूष को पाकर धन्य है और यही वजह है कि उनको प्यार करने वाले लोग इस आयोजन में जरूर आयेंगे। यह मेरा विश्वास है। यह सब जानकारी रवि किशन के निजी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी !
… [Trackback]
[…] Info to that Topic: bhojpurimedia.net/narendra-modi-ke-swagat-me-musical-band-ke-sath-ravi-kishan-taiyar/ […]
… [Trackback]
[…] Read More here to that Topic: bhojpurimedia.net/narendra-modi-ke-swagat-me-musical-band-ke-sath-ravi-kishan-taiyar/ […]