Narulas’ & Co. की निदेशिका सुश्री शिखा नरूला, को Young Entrepreneur Award मिला
12जुलाई 2019 को कालिदास रंगालय परिसर में बिहार शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के तरफ से बिहार गौरव अवार्ड का आयोजन किया गया जहाँ बिहार के अलग वर्गों के लोगों को उनके किये हुए कामो के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया।
जहाँ Narulas’ & Co. की निदेशिका सुश्री शिखा नरूला, को Young Entrepreneur Award उनके किये हुए कार्यो के लिए दिया गया और उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। आयोजन करता श्री बिश्वा मोहन चौधरी संत और आये हुए विभिन्न लोगों के द्वारा कुछ चुने लोगों को शॉल एवं मोमेंटो सर्टिफिकेट से नवाज़ा गया।