निरहुआ की फिल्म जय वीरू वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने किया रिलीज, 1 दिन में 1 मिलियन व्यूज किया पार
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसल यूट्यूब चैनल पर जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ स्टारर ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म ‘जय वीरू’ फुल मूवी रिलीज किया है। यह फुल मूवी रिलीज होते ही यूट्यूब पर एक ही दिन में एक मिलियन व्यूज पार कर लिया है। इस फिल्म में निरहुआ के साथ आम्रपाली दूबे का जलवा फिर एक बार देखने को मिल रहा है, तो वही हैदराबाद के सुपरस्टार सलीम फेकू के साथ निशा सिंह की जोड़ी भी धमाल मचा रही है।
फिल्म का म्यूजिक भोजपुरी इंडस्ट्री की जानीमानी कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने खरीदा है, जो बहुत ही सोच समझकर किसी भी फिल्म के म्यूजिक राइट्स खरीदती है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार हैं। मुस्कान मूवी इंडिया प्रा. लि. और सरकार प्रोडक्शन निर्मित फिल्म ‘जय वीरू’ के लेखक-निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी और निर्माता नासिर जमाल और इरफान जफर (मंटो) हैं। फिल्म ‘जय वीरू’ की शूटिंग हैदराबाद फिल्म सिटी में हुई है।
फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दूबे के ऊपर कई गाने फिल्माए गये हैं। जिसमें दोनों की केमिस्ट्री खूब नजर आ रही है। डीओपी प्रकाश का है। म्यूजिक धनंजय मिश्रा, बैकग्राउंड म्यूजिक डायरेक्टर जेबू, एक्शन सी एच रामकृष्ण, एडिटर संतोष हरवाडे, कोरियोग्राफी राम देवन व दिलीप, आर्ट शेरा का है। फिल्म में मुख्य कलाकार दिनेशलाल यादव निरहुआ, सलीम फेकू, आम्रपाली दूबे, निशा सिंह, प्रकाश जैस, आर के मामा, तबर, गोपाल राय, रागिनी, मंटो और नरेंद्र शर्मा लीड रोल में हैं।
Add Comment