News

निरहुआ की लल्लू की लैला की अंतिम चरण की शूटिंग शुरू

निरहुआ की लल्लू की लैला की अंतिम चरण की शूटिंग शुरू जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ स्टारर व वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म लल्लू की लैला की अंतिम चरण की शूटिंग आज से शुरू कर दी गई है। भोजपुरी सिनेमा की वर्तमान छवि में बदलाव की बयार लाने के लिए […]

निरहुआ की लल्लू की लैला की अंतिम चरण की शूटिंग शुरू

जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ स्टारर व वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म लल्लू की लैला की अंतिम चरण की शूटिंग आज से शुरू कर दी गई है। भोजपुरी सिनेमा की वर्तमान छवि में बदलाव की बयार लाने के लिए निर्मित की जा रही इस फिल्म की शूटिंग का पहला चरण मुंबई के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर किया गया है। लल्लू की भूमिका निभा रहे दिनेशलाल यादव निरहुआ का लुक काफी अलग और अनोखा है।

उनके साथ यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे जलवा देखते ही बनेगा। साथ ही नवोदित अदाकारा यामिनी सिंह भी अपनी अदा का जादू से मन मोहने वाली हैं। इस फिल्म में निरहुआ का एक अलग रूप दर्शकों को देखने को मिलेगा। फ़िल्म की कहानी एक दम हटके है, जिसमें इमोशन, एक्शन और रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि फिल्म लल्लू की लैला के प्रस्तुतकर्ता वर्ल्डवाइड चैनल व जितेन्द्र गुलाटी हैं। सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार इस फ़िल्म के निर्माता हैं।

फ़िल्म के सह निर्माता सुशील सिंह व प्रकाश जैस हैं। निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय हैं। कार्यकारी निर्माता इमरोज़ अख्तर (मुन्ना) हैं। लेखक संजय राय हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, छायांकन राकेश रोशन सिंह (प्रिन्स), नृत्य कानू मुखर्जी, बिजनेस मैनेजर अश्विन चौधरी व मिस्टर राजेश हैं। मुख्य कलाकार दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, यामिनी सिंह, सुशील सिंह, प्रकाश जैस, बीआईबी बिजेन्दर सिंह, जे नीलम, रीना रानी व दीपक सिन्हा हैं।

About the author

martin

4 Comments

Click here to post a comment