निर्देशक रितेश ठाकुर ने अपने फ़िल्म के सेट पर मनाया दीपावली
भोजपुरी फ़िल्म जगत के जानेमाने निर्देशक रितेश ठाकुर की शूटिंग हो रही नई फिल्म के सेट पर अपने पूरी यूनिट के साथ दीपावली मनाया।इस हर्ष भड़ी त्योहार को रितेश ठाकुर ने बधाई के युनिटो के बीच मिठाईया भी बाटी राम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता राम अवध प्रजापति है,जबकि निर्देशक रितेश ठाकुर, संगीतकार कृष्णा बेदर्दी,पटकथा संवाद कौशल शर्मा,डीओपी कुणाल जीना,नृत्य महेश आचार्य व प्रचारक सोनू निगम है।
फ़िल्म के मुख्य कलाकार है प्रमोद प्रेमी,निशा दुबे,अमरीश सिंह,जय प्रकाश,पुष्पा शुक्ला , महेश आचार्या, निर्भय यादव व अन्य है।सबसे उल्लेखनीय यह है इस फ़िल्म से बिगबॉस फेम् प्रीति वर्मा भोजपुरी पर्दे पर पदार्पण हो रही है।निर्देशक ने फ़िल्म को लेकर बताया कि मैं हमेशा नया करने का कोशिस करता रहता हूँ।आज जो बन रही फिल्म इसकी कहानी बड़ी ही मज़ेदार है जिसमे कही एक्शन तक नही है।इस तरह की कहानी पर बनी फिल्म को दर्शक पहली बार देखेंगे।फिलहाल फ़िल्म की शूटिंग जोड़ो से चल रही है।
… [Trackback]
[…] Here you will find 61016 more Information to that Topic: bhojpurimedia.net/nirdeshak-ritesh-thakur-ne-aapne-film-ke-set-par-manaya-diwali/ […]
… [Trackback]
[…] There you will find 4609 more Info on that Topic: bhojpurimedia.net/nirdeshak-ritesh-thakur-ne-aapne-film-ke-set-par-manaya-diwali/ […]