News

निस्वार्थ भाव से कार्य करती है टीम अभिमन्यु – पप्पू यादव

निस्वार्थ भाव से कार्य करती है टीम अभिमन्यु - पप्पू यादव
निस्वार्थ भाव से कार्य करती है टीम अभिमन्यु - पप्पू यादव

निस्वार्थ भाव से कार्य करती है टीम अभिमन्यु – पप्पू यादव

टीम अभिमन्यु निस्वार्थ भाव से सम एवं विषम परिस्थिति में जनता का सेवा करती है हमेशा जनता के साथ उनके सुख-दुख में सदैव साथ मे रहती है टीम अभिमन्यु उक्त बातों की जानकारी टीम अभिमन्यु के सक्रिय सदस्य पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अभिमन्यु यादव जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में मार्क्स सैनिटाइजर के साथ-साथ जरूरतमंदों को बड़े पैमाने पर राशन भी उपलब्ध कराया गया

जो बिल्कुल निस्वार्थ भाव से समाज सेवा की गई उन्होंने कहा कि विपदा की घड़ी में टीम अभिमन्यु सबसे पहले जनता के साथ खड़ी नजर आती है चाहे चमकी बुखार हो पटना में विनाशकारी बाढ़ हो कोरोनावायरस की महामारी हो हमेशा समाज एवं प्रशासन के सहयोग टीम अभिमन्यु करती है जो यह दर्शाता है कि टीम के एक-एक सदस्य निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे हुए हैं और यह कार्य करने की प्रेरणा हमें अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अभिमन्यु यादव जी के एवं जनता सेवा भाव से मिलती है जो पूरे परिवार को उर्जांवित करती है पप्पू यादव ने बताया कि पटना में हम लोग के द्वारा बड़े पैमाने पर माक्स एवं सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है तथा लोगों से अपील किया जा रहा है कि घर में ही रहे ज्यादा जरूरी हो तभी बाहर निकले तथा प्रशासन के सहयोग करें उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्थिति में अगर प्रशासन के हम लोगों की जरूरत पड़ी तो हम लोग सदैव प्रशासन के सहयोग करने के लिए उनके साथ हैं