Entertainment News

एनएसआई बैनर तले बनी शार्ट फिल्म छठ की महिमा रिलीज

एनएसआई बैनर तले बनी शार्ट फिल्म छठ की महिमा रिलीज

पटना 31 अक्टूबर लोकआस्था के महापर्व छठ के अवसर पर शिवसांइ फिल्मस के बैनर तले बनी शार्ट फिल्म छठ की महिमा आज रिलीज कर दी गयी है। जाने माने कोरियोग्राफर-अभिनेता और निर्देशक शांदिल इशान के निर्देशित फिल्म छठ की महिमा में दीप श्रेष्ठ ,रवि मिश्रा, चांदनी ,तेजस दक्ष माला देवी और दीपिका भारती ने मुख्य भूमिका निभायी है।शांदिल इशान ने कहा कि उनकी निर्मित सभी फिल्मो में हिंदू और मुस्लिम एकता को दिखाया जाता रहा है। छठ की महिमा में भी हिंदू-मुस्लिम के बीच परस्पर भाई चारे को दिखाने की कोशिश की गयी है। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों द्वारा बेहद निष्ठापूर्वक मनाया जाने वाला छठ पर्व न सिर्फ राज्य की सरहदों से पार भी खूब मनाया जाने लगा है बल्कि यह धार्मिक सौहार्द का प्रतीक भी बन गया है।

शांदिल इशान ने कहा “भगवान भास्कर की आराधना का व्रत छठ अब सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बन गया है। छठ केवल हिंदू ही नहीं करते बल्कि बडे पैमाने पर मुस्लिम परिवार भी आस्था से सूर्य उपासना का छठ हिंदुओं के साथ मिलकर करते हैं।छठ घाटों पर व्रतियों की सेवा करने से भी वे कभी पीछे नहीं होते। अलग-अलग जाति, संप्रदायों के त्योहार अलग-अलग हो सकते हैं।

कोई मजहब किसी भी पर्व के विरोध की भाषा नहीं सिखाता है। छठ में भक्तिमय माहौल को देख आपको एकबारगी यह अहसास होगा कि यह पर्व सिर्फ जाति ही नहीं बल्कि मजहब की हदबंदियों को भी तोडती है, जो पूरे बिहार की स्वस्थ परंपरा की प्रतीक है। शांदिल इशान ने कहा कुछ लोग धर्म और मजहब के नाम पर समाज को तोड़ने का काम करते है. महापर्व छठ के दौरान लोगों को हिन्दू मुस्लिम का भेद भाव मिटाकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। कोई भी पर्व खुशियां और प्यार बांटने के लिये होता है। पर्व इंसानियत और मानवता को सिखाता है।फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है और उम्मीद है सभी को यह फिल्म बेहद पसंद आयेगी।