एनएसआई डांस अकादेमी में धूमधाम से मना क्रिसमस डे ,प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा
पटना 25 दिसंबर राजधानी पटना के मशहूर डांस इंस्टीच्यूट एनएसआई डांसअकादमी में आज क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया।
एनएसआई डांस अकादमी के निदेशक और जाने माने कोरियोग्राफरशांदिल इशान की ओर से आज इंस्टीच्यूट में क्रिसमस डे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर केक काटकर लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस डे की बधाई औरशुभकामना दी। इंस्टीच्यूट में इस अवसर पर डांस कंपटीशन का आयोजन कियागया जिसमें इंस्टीच्यूट के 45 से अधिक बच्चों ने शिरकत की और अपनीधमाकेदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया।
कंपटीशन अलग-अलग वर्ग केलिये किया गया जिसमें सोलो , डुएट ,परफार्मर ऑफ द डे और सालसा पेयर आदिशामिल हैं। जज के तौर पर शांदिल इशान के अलावा जाने माने अभिनेता श्रीप्रवीण सप्पू , फिल्मकार रवीन्द्र कुमार और गीतकार अनिल कुमार मिश्रामौजूद थे जिन्होंने प्रतिभाओं की प्रतिभा को परखा। कार्यक्रम मेंप्रतिभागियों ने सालसा और पाश्चात्य संगीत से लेकर बॉलीवुड डांस के जरियेलोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डांस कंपटीशन की मुख्य आकर्षण माही रही जिसे जज के साथ हीकार्यक्रम में मौजद सभी लोगो की भरपूर सराहना मिली। माही के अलावा तेजस,अमिताभ ,नंदिनी ,छवि काजल,अशोक,आयुष और गुड़िया ने भी अपने जबदस्त डांसशैली से लोगों का दिल जीत लिया। शांदिल इशान ने बताया कि वह 27 दिसंबर से इंस्टीच्यूट में वर्कशॉपका आयोजन करने जा रहे हैं जो 10 जनवरी तक चलेगा। वर्कशॉप में स्पेशलसालसा डांस ,एक्टिंग ,डांस के सभी फार्म ,जिमनास्ट, टेक्निकल कैमरा वर्क, योगा और ऐरोबिक्स की ट्रेनिंग दी जायेगी।
कार्यक्रम में रवीन्द्र कुमार उनके उल्लेखनीय योगदान कोदेखते हुये विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। कंपटीशन के बाद प्रतिभागियोंको उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।