पाखी हेगड़े को मिला भिखारी ठाकुर सम्मान, खुशी मे खेसारीलाल के साथ जमकर नाची पाखी
—————————————————————————
भोजपुरी सिनेमा के सबरंग फिल्म अवार्ड 2021 में मशहूर अभिनेत्री पाखी हेगड़े को भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर सम्मान से नवाजा गया। पाखी को यह सम्मान उन्हें भोजपुरी समेत अन्य भाषाओं की फिल्मों में विशेष योगदान के लिए दिया गया। पाखी ने भोजपुरी कला में भी हमेशा अपना योगदान देती रही हैं और समय – समय पर भोजपुरी को आगे ले जाने के लिए काम करती रही हैं। पाखी आज कल अपनी नई फिल्म की तैयारी मे लगी है जिस शुटींग जल्द की जायेगी । पाखी की फिल्म “शिवा का सूर्या” बनकर है जो जल्द प्रदर्शित की जायेगी जीस का निर्देशन सुब्बा राव गोसंगी ने किया है ।
वहीं, पाखी ने भोजपुरी की सबसे बड़ी शख्शियत के नाम से मिले अवार्ड को अपने लिए गौरव की बात कही। कहा – मैंने भोजपुरी के बदलते दौर को देखा है। भिखारी ठाकुर ने भोजपुरी की विरासत हमें सौंपी है। उसे सहेजना और संवारना हमारा कर्तव्य है। मैंने हमेशा भोजपुरी को जिया है। ऐसे में आज यह सम्मान मुझे गौरवान्वित तो करता ही है, साथ ही भोजपुरी के मान को सदैव बनाये रखने के लिए प्रेरित भी करता है।
इस सम्मान समारोह में जहां पाखी को भिखारी ठाकुर सम्मान मिला, वहीं पाखी ने भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के साथ मिलकर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिससे वहां मौजूद दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। पाखी एक लंबे समय बाद भोजपुरी के किसी अवार्ड शो में परफॉर्म कर रहीं थी। यह सब जानकारी पाखी के निजी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी
Add Comment