News

’अक्षय तृतीया’ पर पाखी हेगड़े की सफल रही सार्थक पहल

BHOJPURI MEDIA. ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 ’अक्षय तृतीया’ पर पाखी हेगड़े की सफल रही सार्थक पहल  , प्रधानमंत्री आवास योजना को आगे बढ़ाते हुए पीआरके कंपनी के अंतर्गत कम आमदनी वाले फिल्म टेक्नीशियन, आम नागरिक तथा घरेलू गृहणियों को खुद का घर खरीदने के सपने को साकार किया जा रहा है। जी हाँ,   भोजपुरी सिनेजगत की लकी […]

BHOJPURI MEDIA.

ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18

’अक्षय तृतीया’ पर पाखी हेगड़े की सफल रही सार्थक पहल 

, प्रधानमंत्री आवास योजना को आगे बढ़ाते हुए पीआरके कंपनी के अंतर्गत कम आमदनी वाले फिल्म टेक्नीशियन, आम नागरिक तथा घरेलू गृहणियों को खुद का घर खरीदने के सपने को साकार किया जा रहा है। जी हाँ,   भोजपुरी सिनेजगत की लकी चार्म सिनेतारिका पाखी हेगड़े  फिल्म टेक्निशियन के लिए यह बड़ा उपहार है। पीआरके कम्पनी की एम डी पाखी हेगड़े के साथ  सिद्धि विनायक बिल्डर्स ग्रुप (पुणे) के युवा निर्देशक संभव कवेड़िया के साथ कदम से कदम मिलाकर ’सच में होते हैं सपने साकार’ की योजना में मदद कर रहे हैं। बता दें कि अक्षय तृतीया के पावन तिथि पर भारी छूट के तहत  360 फ्लैट्स की बुकिंग में 160 फ्लैट्स की बुकिंग हो गई है तथा 200 फ्लैट्स की बुकिंग अभी बाकी है। यह बुकिंग करना बहुत ही आसान है।
उल्लेखनीय है कि अक्षय तृतीया पर व पहले बुकिंग लेने के लिए जो भी व्यक्ति पास 3 लाख रूपए एक साथ नहीं जमा कर सकते हैं, उनके लिए विशेष सहूलियत के साथ 2 साल तक इंस्टालमेंट (ईएमआई) कर दिया जायेगा और 2 साल बाद भवन तैयार होने पर बाकि के 12.5  का लोन कर दिया जायेगा। 15.5 लाख रूपये की कीमत का घर अगर अक्षय तृतीया पर बुकिंग लेते हैं तो उनको 3 लाख रूपये की भारी छूट के साथ 12.5 लाख रुपये में मिलेगा। बुकिंग राशि 3 लाख रूपये जमा करना होगा बाकि 2  साल बाद पोजीशन लेते समय शेष राशि (बैलेंस) का बैंक लोन कर दिया जायेगा। यह स्कीम अभी कुछ दिन के लिए बढ़ाया गया है ताकि हर किसी का अपना घर खरीदने का सपना साकार हो सके।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में मुंबई के द क्लब होटल में नामी गिरामी हस्तियों के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के समक्ष भावी योजनाओं को लॉन्च किया गया है, जिसमें पाखी हेगड़े ने अपनी इन सभी योजनाओ के बारे में बताया। पाखी हेगड़े कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय के जरिये दर्शकों का दिलों में राज करने के साथ-साथ एक नयी पारी की शुरुआत की हैं। उन्होंने मल्टी पर्पज कंपनी ’पी.आर.के. इन्वेस्टमेंट’ की शुरुआत की हैं। इस कपनी की चेअरमैन व एमडी वे खुद हैं। उनके मैनेजर रवि प्रभाकर ’कन्हैया’ हैं। इस कंपनी  के अंतर्गत सुर संगम रिकॉर्डिंग स्टूडियो से सांग रिकॉर्डिंग एवं डबिंग, फिल्म एडिटिंग सहित कम्पलीट पोस्ट प्रोडक्शन कार्य किया जायेगा। कंपनी द्वारा फिल्म का निर्माण तथा फायनेंस भी किया जायेगा।  इस कंपनी द्वारा ’लैण्ड डेवेल्पर्स’ की भी शुरुआत की गई है।
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें :-  www.prkorg.com
 संपर्क करें :-  022  62362281 / 82 / 83 

Bhojpuri Media
Contact for Advertisement

Mo.+918084346817

+919430858218

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

Facebook :-https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/?ref=aymt_homepage_panel

Twitter :- http://@bhojpurimedia62

Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730

You Tube https://www.youtube.com/channel/UC8otkEHi1k9mv8KnU7Pbs7_