BHOJPURI MEDIA.
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
पप्पू पांडेय के बर्थडे पार्टी में जारी हुआ फिल्म ‘मुन्ना मवाली’ का ट्रेलर
——————————
भोजपुरी फिल्म- ‘मुन्ना- मवाली’ के निर्माता पप्पू- पांडेय का आज जन्मदिन है। इस मौके पर मुंबई में एक भव्य। पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें उनकी फिल्मा ‘मुन्ना् मवाली’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। इससे पहले पप्पू पांडे की बर्थडे पार्टी में फिल्म- जगत से जुड़े कई लोग मौजूद रहे । तो इस पार्टी के मुख्यक आकर्षण बने पार्टी में भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह और भोजपुरिया सनसनी पूनम दुबे ने भी अपनी उपस्थिति से चार चांद लगाये।
बर्थडे पार्टी की केक काट कर हुई, जिसके बाद सबों ने पप्पू पांडे को बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं, प्रमोद प्रेमी और अंजना सिंह स्टाीरर पप्पू पांडे की फिल्म ‘मुन्ना मवाली’ का ट्रेलर भी लांच किया और कहा कि पप्पू पांडेय अपने काम के प्रति बेहद समर्पित रहते हैं उनकी आने वाली फिल्म का ट्रेलर लांच किया।
ट्रेलर लिंक : https://youtu.be/qOhhisUCRro
सिने प्राइम वर्ल्डप के एसोसिएशन और द सिनेमा प्रस्तुंत भोजपुरी फिल्मक ‘मुन्ना मवाली’ का टीजर पहले ही द सिनेमा डिजिटल के यू-ट्यूब चैनल पर आउट कर दिया गया है और आज इसी चैनल से इसका ट्रेलर भी जारी किया गया है। फिल्म ‘मुन्ना मवाली’ का इंताजर दर्शकों को काफी बेसब्री से है। फिल्मा के गाने, कहानी और संवाद इसका मजबूत पक्ष है, जिसे उम्दा बनाने में प्रमोद प्रेमी, अंजना सिंह, पूनम दुबे मनोज टाइगर, नागेश मिश्रा, अयाज खान समेत तमाम लोगों ने बेहद अहम भूमिका है। खासकर निर्देशक रवि सिन्हा ने अपने विजन से इसे और आकर्षक बना दिया।
फिल्म ‘मुन्नाा मवाली’ की कहानी राजेश पांडेय ने लिखी है और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। जबकि डॉ अलोक रंजन पांडेय के कंसेप्टक पर बन रही फिल्मव ‘मुन्ना मवाली’ के खूबसूरत गीत डॉ सागर, सुमित चंद्रवंशी, संतोष पुरी, सुधाकर स्नेरह और अरूण बिहारी ने लिखे हैं,जिसमें संगीत सुधाकर स्नेगह ने दिया है। स्टोसरी रेखा पांडेय, स्क्रीपनप्लेे राजेश पांडेय और डायलॉग सुरेंद्र मिश्रा का है। डीओपी जहांगीर सैयद, एडिटिंग गोविंद दुबे, एक्श न इकबाल सुलेमान, कोरियोग्राफी रामदेवन और रिकी गुप्ताह का है।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
… [Trackback]
[…] Read More on to that Topic: bhojpurimedia.net/pappu-pandey-ke-birthday-me-jari-hua-munna-mavali-ka-trailer/ […]
… [Trackback]
[…] There you can find 19865 more Information on that Topic: bhojpurimedia.net/pappu-pandey-ke-birthday-me-jari-hua-munna-mavali-ka-trailer/ […]