Entertainment News

पप्पू यादव को मिला ‘बोल राधा बोल’ के लिए बेस्ट विलेन का अवार्ड

Pappu Yadav received the Best Villain Award for 'Bol Radha Bol'
Pappu Yadav received the Best Villain Award for 'Bol Radha Bol'

पप्पू यादव को मिला ‘बोल राधा बोल’ के लिए बेस्ट विलेन का अवार्ड

भोजपुरी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने का हुनर रखने वाले हार्डकोर खलनायक पप्पू यादव के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। उनके खल अभिनय की खूब तारीफ और सराहना की जाती है। ऐसे में पप्पू यादव को ग्लोबल स्टार खेसारीलाल यादव स्टारर सुपर डुपर हिट भोजपुरी फ़िल्म ‘बोल राधा बोल’ में निगेटिव भूमिका निभाने के लिए बेस्ट खलनायक का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। यह उन्हें विजय पांडेय द्वारा मुंबई में आयोजित ‘ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2023’ समारोह में दिया गया है। यह अवार्ड मिलने पर पप्पू यादव ने खुशीपूर्वक अवार्ड समारोह के आयोजक विजय पांडेय एवं ज्यूरी मेम्बर्स को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। साथ ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सभी निर्माता व निर्देशक का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।

पप्पू यादव ने बताया कि साल भर मेहनत करने के बाद इस तरह से कोई एक कलाकार को सम्मान देता है तो बहुत खुशी की बात है, क्योंकि पैसा तो हर कोई कमा रहा है पर सम्मान मिलना बहुत बड़ी बात है। ”ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2023 ” के आयोजक विजय पांडेय को तहेदिल से धन्यवाद। सभी फिल्म इंडस्ट्री के सभी निर्माता एवं निर्देशक को दिल से आभार व धन्यवाद, जिन्होंने मुझे अपनी फिल्मों में बेहतरीन रोल निभाने का मौका दिया, उन सभी का आजीवन आभारी रहूँगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के रहने वाले फिल्म अभिनेता पप्पू यादव ने अपना फिल्मी करियर सांसद व मेगास्टार रवि किशन की भोजपुरी फिल्म ‘पंडित जी बताईं ना बियाह कब होई 2’ से बतौर खलनायक किया था। उसके बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रितेश पांडे, अरविन्द अकेला कल्लू, समर सिंह, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी आदि बड़े स्टार के साथ दर्जनों फिल्मों में काम कर चुके हैं। पप्पू यादव के लाजवाब एक्टिंग से सजी कई फिल्में रिलीज को तैयार है। फिलहाल इन दिनों पप्पू यादव लखनऊ में खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘गॉडफादर” की शूटिंग में व्यस्त है। एक बार फिर खेसारीलाल यादव के साथ पप्पू यादव दो दो हाथ करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन