एस एस प्रीपेटी स्कूल में धूमधाम से बनाया गया वार्षिक कार्यक्रम
पटना 07 जनवरी जक्कनपुर में एस एस प्रीपेटी स्कूल रामदयाल पथ में स्कूल के बच्चों द्वारा स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम में संगीत से बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। छात्र एवं छात्राओं ने हर भाषा मे लोक नृत्य करतालियों से खूब वाहवाही लूटी। इस कार्यक्रम में बहुत से जानीमानी हस्ती एवं बुद्धजीवियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य अतिथि श्री श्याम रजक मंत्री उद्योग विभाग ,श्री सी पी सिंहा विधान पार्षद, मंजू सिन्हा स्कूल की प्रधानाध्यापिका एवं अन्य कई बुद्धिजीवी व्यक्ति मौजूद थे।
साथ ही कार्यक्रम उद्घाटन के बाद कई लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य हेतु पाटलिपुत्र गौरव अवार्ड नवाजा गया। गौरव अवार्ड आकाश कुमार, अमरेन्द्र कुमार ,नागेन्द्र कुमार ,बबिता सिंह ,सिंधू कुमारी और सुदीप्ति नित्या को दिया गया। कायक्रम की अध्यक्षता विश्व मोहन चौधरी संत ने की। श्री रजक ने कहा कि बिहार के छात्र काफी उर्जावान होते हैं और उन्हें प्रशिक्षण देकर प्रभावशाली व्यक्ति बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन दक्ष और धन्यवाद ज्ञापन छवि कुमारी ने किया।