Entertainment News

हेलरिवो एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित की गयी 51 नारी शक्ति

हेलरिवो एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित की गयी 51 नारी शक्ति

पटना 08 मार्च अदिती मीडिया एंड इवेंटस के सौजन्य से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार की 51 नारी शक्तियों को बेटियों को हेलरिवो एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च के अवसर पर राजधानी पटना के रामकृष्णानगर ,श्यामा पैलेस स्थित हेलरिवो वर्क स्टूडियो कोवर्किग स्पेस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर
बिहार की 51 बेटियों को हेलरिवो एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान देते हुये अपनी सशक्त पहचान बनायी है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा.मनोज कुमार (प्रोफेसर) ,सुंगधा मुंशी (जेंडर स्पेशलिस्ट) और शिवसागर शर्मा (अधिवक्ता पटना हाइकोर्ट) , ऋषभ राठौड़, Shomil Sri ने संयुक्त रूप से किया।

अदिती मीडिया के निदेशक अजय शर्मा ने बताया कि महिलाएं आज पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्रों में उनसे कदम से कदम मिलाकर काम कर रही हैं। उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। बस उनके हौसलों को पंख देने की जरूरत है। इन्ही महिलाओं के हौंसले को पंख देने के लिये हेलरिवो एक्सलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया है। महिलायें अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं उनके हौसलों को पंख देने की जरूरत है।आज के समय में महिलाएं किसी भी पैमाने पर पुरुषों से कम नहीं हैं।अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली महिलायें आज अपने दम पर समाज में फैली कुरीतियों को मिटाकर और पुरुषों के साथ हर कदम पर साथ चलकर इतिहास रच रही हैं। सम्मानित की जाने वाली प्रमुख नारी शक्तियों में नेहा राठौर , सान्या भारती , एमन खान ,अनवेसा ,इतरा राजपूत ,अदिती शर्मा ,मिताली प्रसाद,निशा कुमारी ,रीमा शर्मा खातून ,आरोही श्रीवास्तव ,स्वीटी पंडित,काजल सिंह , ,सान्या राज,टिया तनेजा , ,शुभ्रा रानी ,समेत अन्य शामिल है। कार्यक्रम के सफल संचालन में रेसमोड के निदेशक अंकित राज और अविनाश रंजन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।