BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
पवन-अक्षरा की जोड़ी का रंग
पवन सिंह एक बार फिर से भोजपुरी पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है और उनके साथ इस बार अक्षरा सिंह भी है।दोनों फ़िल्म “सईया सुपर स्टार” में साथ आ रहे है ।जैसा कि नाम से ही जाहिर है,प्रेम राय निर्मित व अजय कुमार द्वारा निर्देशित फ़िल्म”सईंया सुपर स्टार” एक परिवारिक फ़िल्म है ।जिसमे पवन पहली बार आईपियस के भूमिका ने नज़र आयेंगे। अपनी इस फ़िल्म के बारे में पवन कहते है कि ‘यह पूरी तरह से परिवारिक के साथ साथ मनोरंजक फ़िल्म है ,लेकिन दर्शको इसमें एक्शन का भी तड़का देखने को मिलेगा।फ़िल्म में पवन के नायिका अक्षरा सिंह इस बार बिलकुल नये अंदाज़ दिखाई देगी।अपने रोल के बारे में वह कहती है कि फ़िल्म में मेरा किरदार काफी जानदार है ।दर्शक इस किरदार को लम्बे समय तक याद रखेंगे।मैं बताना चाहूंगी कि ये किरदार आम किरदारो जैसा नही है।निर्देशक ने इसे अलग रंग दिया है।उल्लेखनीय यह है इस शुक्रवार को पवन सिंह की एक्शन व इमोशन भड़ी फ़िल्म “तबादला”बिहार झारखण्ड में रिलीज किया गया है, जिसे दर्शको द्वरा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
BHOJPURI MEDIA
Contact :-
Mo.+91-8084346817
E-mail – ankitpiyush073@gmail.com