Entertainment Music News

Pawan Singh का देवी गीत Naihar Se Apna Manga Lijiye रिलीज होते ही हुआ वायरल,

Pawan Singh का देवी गीत Naihar Se Apna Manga Lijiye रिलीज होते ही हुआ वायरल,
Pawan Singh का देवी गीत Naihar Se Apna Manga Lijiye रिलीज होते ही हुआ वायरल,

पवन सिंह का देवी गीत नईहर से अपना मंगा लीजिए रिलीज होते ही हुआ वायरल, 3 मिलियन व्यूज किया पार

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ गायकी के सिरमौर व सुपरस्टार पवन सिंह का पहला देवी गीत नईहर से अपना मंगा लीजिए रिलीज होते ही काफी वायरल हो गया है। देवी माता जी के भक्तों व श्रोताओं के बीच यह देवीगीत बड़ी श्रद्धा  से सुना जा रहा है। यूट्यूब पर अब तक 3 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। रिकॉर्ड की बेस्ट करें तो इस देवी गीत ने यूट्यूब पर 10 घन्टे में 1 मिलियन और मात्रा 1 दिन में 2 मिलियन व्यूज पार कर लिया।

इस साल का पवन सिंह का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ पहला देवी गीत है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत कर्णप्रिय देवी गीत नईहर से अपना मंगा लीजिए को मधुर स्वर में गाया है पवन सिंह ने और उनके मधुर स्वर में स्वर मिलाईं हैं सिंगर सोना सिंह ने। इस  देवी गीत को लिखा है गीतकार संतोष साहिल ने, जिसे संगीत से सजाया है संगीतकार आर्या शर्मा ने। परिकल्पना दीपक सिंह, सहयोग रानू सिंह, अमित सिंह, पुतुल सिंह, आशीर्वाद माता-पिता, अजीत सिंह जोकरही का है। एक दिन में दो मिलियन व्यूज यूट्यूब पर मिलने पर पवन सिंह ने सभी श्रोताओं व माता जी के भक्तों को तहेदिल से धन्यवाद दिया है।